• img-fluid

    अगर आपके फोन में भी है ये ऐप तो हटा दें, नहीं तो भोगना पड़ेगा भरी नुकसान

  • March 24, 2022

    नई दिल्ली: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से एक खतरनाक ऐप को हटाया है. ये ऐप लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स तक पहुंचा रही थी. पर्सनल डेटा, जैसे कि फोन की जानकारी, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, आपने क्या सर्च किया, आपके मैसेज इत्यादी.

    गूगल प्ले स्टोर से बेशक ये ऐप हटा ली गई है, लेकिन इसे हटाए जाने से पहले लाखों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. तो यदि आपके फोन में भी ये ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दीजिए. मतलब Uninstall कर दीजिए. इस ऐप का नाम है क्राफ्ट्सआर्ट कार्टून फोटो टूल्स (Craftsart Cartoon Photo Tools).


    शोधकर्ताओं ने बताया है कि Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप में FaceStealer के रूप में एक ट्रोजन है, जिसकी मदद से यूजर के साथ फ्रॉड या स्कैम हो सकता है. डाउनलोड करने के बाद जब यूजर इसे खोलते हैं तो यह ऐप यूजर को फेसबुक से लॉग-इन करने को कहती है, जिसमें यूजर अपने फेसबुक का लॉग-इन और पासवर्ड भरते हैं. इसके बाद ये ऐप यूजर के किसी अनजान रशियन सर्वर पर ले जाती है. इस सर्वर के जरिए यूजर के प्राइवेट डेटा और पासवर्ड को उड़ा लिया जाता है.

    इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है. इसका सीधा सा मतलब है कि बहुत से लोग इसे अब भी इस्तेमाल कर रहे होंगे. यदि आपने भी जाने-अनजाने में इस ऐप को डाउनलोड किया है तो अभी हटा दें. हटाने के बाद आपको एक काम और करना है कि आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड बदलना है.

    Share:

    गलती होने पर जीजा को भी डांट देते थे सीएम योगी, जानें उनके जीवन से जुड़े ये किस्‍से

    Thu Mar 24 , 2022
    नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के संन्यास और राजनीतिक जीवन के बारे में आप काफी कुछ जानते होंगे। आज हम आपको उनके बचपन से जुड़े दस किस्सों से रूबरू कराएंगे। ये कहानी और किस्से उनकी बड़ी बहन शशि पयाल ने साझा किए हैं। इनमें आपको भाई-बहन(siblings) का प्यार दिखेगा और अपनों का दर्द भी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved