• img-fluid

    आपके भी फोन में हैं ये एप तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना खतरे में होगी निजी जानकारियां

    November 04, 2022

    नई दिल्‍ली। लोग अपने स्मार्टफोन (smart fone) में आए दिन बदल बदल कर ऐप्स डाउनलोड करते रहते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के बाद फिर डिलीट भी कर देते लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे एप्स है जिन्हें कुछ घंटे या फिर कुछ दिनों के लिए रखने पर भी आपकी निजी जानकारियां (personal information) चोरी हो सकती हैं यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट से लेकर आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो सकता है और इन पर मौजूद जानकारी हैकर्स तक पहुंच सकती है. को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको कुछ एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अभी अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए नहीं तो समझ लीजिए कि आप की निजी जानकारियां खतरे में है.


    कौन से हैं ये ऐप्स
    अगर आपको अभी तक उन एप्स के बारे में जानकारी नहीं है जो आप के लिए खतरनाक (dangerous) साबित हो सकते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं और जैसे ही आपको इनकी जानकारी लगती है आप इन्हें तुरंत ही अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें. इन एप्स आपको खतरा यह है कि निजी जानकारियां सुरक्षित नहीं रह पाएंगे और आप अगर सोच रहे हैं कि मैं आप का इस्तेमाल करके आपका स्मार्टफोन सुरक्षित है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक सब पर है कर्ज की नजर है और आपकी जानकारियां उन तक आसानी से पहुंच रही है.

    जिन खतरनाक एप्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनमें सबसे पहले आता है Bluetooth auto connect इसके बाद आता है Bluetooth app sender, driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB और आखिर में आता है, mobile transfer: smart switch.

    जिन एप्स के बारे में हमने आपको बताया है इन्हें आपको सबसे पहले डिलीट कर देना चाहिए क्योंकि यह चार ऐप्स बहुत ही ज्यादा खतरनाक है और अगर इनकी हिस्ट्री देखे तो इनमें आपको बहुत सारे अलग-अलग हिडेन एप्स देखने को मिलते हैं. की वजह से यूजर्स को काफी खतरा रहता है. आपको बता दें कि इन एप्स का इस्तेमाल नहीं भी करने के दौरान जब आपका फोन लॉक रहता है उस दौरान यह गूगल क्रोम (Google Chrome) पर फिशिंग साइट्स खोल देते हैं. इसके बाद आप देखेंगे कि नए टैब अपने आप ही तेजी से खुलने लगते हैं जो एक नई साइट के जरिए होता है. बता दे यह मालवेयर यूजर की निजी जानकारियों को बेचते हैं और उनके जरिए पैसे कमाते हैं ऐसे में आपके फोन में अगर इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है तो आपको इन्हें तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए.

    Share:

    जान की दुश्मन बनी रफ्तार, डिवाइडर में घुसे पुलिसवालों के दो बेटों की मौत

    Fri Nov 4 , 2022
    इंदौर। शहर में रफ्तार से चलने वाले युवा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कल देर रात रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे दो पुलिसकर्मियों के बेटे एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना एमआर-4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved