img-fluid

अगर आपके फोन में है ये 7 खतरनाक एप तो हो जाए सावधान, Google ने प्‍लेस्‍टोर से किया बैन

November 17, 2021

आज के इस डिजिटल युग (digital age) में डाटा का महत्व काफी बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि जो देश डाटा कंट्रोल करेगा वो दुनिया को कंट्रोल करेगा। इसी वजह से सूचना क्षेत्र में कई नई तकनीकें सामने निकल कर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उसी के समानांतर साइबर फ्रॉड(cyber fraud) का संसार भी बड़ा हुआ है। आजकल ऐसे कई ऐप मार्केट में आ रहे हैं, जिनके जरिए यूजर्स के प्राइवेट डाटा को चोरी किया जा रहा है। इससे प्राइवेसी से जुड़े कई सवाल दुनिया के सामने खड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए हाल ही में गूगल (Google) ने 7 ऐसे खतरनाक ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है, जो डाटा सिक्योरिटी के लिहाज से ठीक नहीं थे। अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल अपने फोन में कर रहे हैं, तो तुरंत उन्हें डिलीट कर दें। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उन 7 खतरनाक एप्स के बारे में, जिन्हें आपको जल्द से जल्द अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।


ये हैं वो 7 एप्स
Now QRcode scan
battery charging animations battery wallpaper
emojione keyboard
volume booster louder sound equalizer
dazzling keyboard
super hero effect
classic emoji keyboard

आपको जल्द से जल्द इन एप्स को अपने मोबाइल फोन से डिलीट(delete) कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो ज्यादा संभावना है कि आपको एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताए गए इन सभी ऐप्स में मैलवेयर की पहचान की गई है।

ये सभी एप्स मैलवेयर ट्रोजन(malware trojan) जोकर से संक्रमित हैं। मोबाइल ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करते समय कई सावधानियों को बरतना जरूरी है। ऐप को इंस्टॉल करते वक्त कोशिश करें कि गूगल प्ले स्टोर से एडिटर चॉइस के प्रिफरेंस वाले ऐप ही इंस्टॉल करें। 

Share:

फ्रांस ने बदला अपना राष्ट्रीय ध्वज, किसी को नहीं लगी भनक

Wed Nov 17 , 2021
पेरिस। फ्रांस (France) ने अपने देश के राष्ट्रीय झंडे में बदलाव (national flag change) किया है। अब झंडे (flags) में नीले रंग की जगह गहरा नीला (navy blue instead of blue) दिखेगा, जो पूर्व में हुई फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक(symbol of the french revolution) है। फ्रांस (France) ने अपने राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव(national flag change) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved