• img-fluid

    कोरोना वायरस के लक्षण हों तो भूलकर भी न करें ये गलती, डॉक्टर्स ने दी ये अहम सलाह

  • April 13, 2023

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे लोगों को डॉक्टर्स की ओर से सलाह दी जाती है कि वह संक्रमित होने के 4-5 दिन के बाद से हमेशा अपने ऑक्सीजन लेवल्स को चेक करते रहे. यह सलाह बुजुर्ग लोगों को और पहले से किसी रोग से ग्रसित लोगों को विशेष रूप से दी जाती है. डॉक्टर्स का कहना है संक्रमित लोगों को इस दौरान अपने ऑक्सीजन लेवल्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

    दिल्ली हार्ट और लंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. भरत गोपाल का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ऐसे रोगियों की संख्या हॉस्पिटल में बढ़ी है जिनके ऑक्सीजन लेवल्स में सेचुरेशन (उतार-चढ़ाव) देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इसका कारण है कि इस बीमारी के 4-5 दिन के अंदर रोगियों में ऑक्सीजन की कमी देखी जाती है. उन्होंने बताया कि यह 2022 में आई ऑमीक्रोन की लहर के दौरान ध्यान देने योग्य नहीं था.

    ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने पर तुरंत हॉस्पिटल जाएं
    डॉ. ने सलाह दी है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें तुरंत ही टेस्ट करवा लेना चाहिए. खास तौर पर उन लोगों को जो कि बुजुर्ग हैं या फिर पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन का स्तर देखते रहना चाहिए, अगर उसमें गिरावट होती है तो यह चिंता की बात है और ऐसे में उन्हें तुरंत ही किसी हॉस्पिटल जाना चाहिए जहां पर उनकी हालत देखते हुए उचित कदम उठाए जा सकें.


    एंटी वायरल दवाएं भी कारगर
    इस मामले में पीएसआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनेरी के क्रिटिकिल केयर और स्लीप मेडिसन के चेयरमैन डॉ. जीसी खिलनानी का कहना है कि इस बीमारी में सावधान रहना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने बताया कि कोविड अपने म्यूटेशन के लिए ज्यादा कुख्यात है और इसके हर वैरिएंट में अलग-अलग कैरेक्टर होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वह इसके संक्रमण के ज्यादा केस देख रहे हैं और कुछ लोगों में तो कुछ अलग ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं जैसे कि गंध और स्वाद का पूरी तरह से खत्म हो जाना.

    डॉ. ने भी सलाह दी है कि बुजुर्गों और अन्य रोगों से संक्रमित लोगों को डॉक्टर की सलाह लेकर एंटी वायरल दवाएं भी लेने चाहिए. इसके अलावा उन्हें कोविड के घातक परिणामों से बचने के लिए ऑक्सीजन लेवल्स की भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहना चाहिए.

    लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाएं खाएं
    इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजकुमार ने कुछ मामलों में तुरंत हॉस्पिटल जाने की सलाह दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, होठों और चेहरे पर नीलापन जैसे लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर्स को दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जो लोग 50 साल से ज्यादा के हैं और हार्ट डिसीज, डायबिटीज या कमजोर इम्यून सिस्टम जैसी घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए रिस्क ज्यादा है.

    डॉ. का कहना है कि हाल ही में उन्होंने ऐसे केस देखे हैं जिनमें मरीजों ने लक्षण दिखने के बाद खुद दवाएं ली और हालत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे. ऐसे में इन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 90 के नीचे था और चेस्ट में बहुत ज्यादा कफ था.

    Share:

    गोली से इंसाफ होगा तो जज क्या करेंगे, असद के एनकाउंटर पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहां एनकाउंटर को झूठा बताया है तो एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि गोली से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved