• img-fluid

    अपना आधार एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, पाने का ये है एकदम आसान तरीका

  • September 22, 2021

    नई दिल्ली। आजकल आधार कार्ड के बिना कोई भी काम कराना बड़ा ही मुश्किल है। भारतीय नागरिकों के लिए यह एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर घर और गाड़ी खरीदने तक, हर चीज के लिए आधार कार्ड जरूरी है। आप ऐसे किसी भी काम के लिए जाइए, सबसे पहले आपसे आधार कार्ड ही मांगा जाता है।

    आधार कार्ड दरअसल 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई जारी करता है। आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और अन्य जानकारियां सुरक्षित होती हैं। वैसे तो लगभग हर किसी के पास आज आधार कार्ड उपलब्ध है और जिनके पास नहीं है वो ई-आधार से काम चला रहे हैं। यह भी आधार कार्ड की तरह ही वैध होता है। लेकिन अगर आपके पास ये दोनों ही चीजें नहीं हैं और आप अपना आधार एनरोलमेंट नंबर (आधार नंबर) भी भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।


    आधार एनरोलमेंट नंबर पता करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास वह मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए, जो आधार में दर्ज है और आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस की सुविधा भी होनी चाहिए। मोबाइल नंबर के अलावा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

    अब आप इंटरनेट के जरिये अपने मोबाइल पर resident.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करिए। उसमें आपको माय आधार ऑप्शन दिखाई देगा, उसे आप सेलेक्ट कर लीजिए। जब एक और इंटरफेस खुल जाए तो नीचे की ओर बढ़ते हुए आधार सर्विस सेक्शन में जाएं और वहां रिट्रीव लॉस्ट या फारगाटेन ईआईडी या यूआईडी पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया होगा, उसे और नीचे दिए गए कुछ डिजिट को भरकर लॉगइन करें। बस आपका आधार एनरोलमेंट नंबर आपके मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आ जाएगा।

    अब आप आधार नंबर या यूआईडी ऑप्शन को चुन लीजिए। यूआईडी ऑप्शन चुनने के बाद एनरोलमेंट आईडी ऑप्शन पर जाइए और आगे के स्टेप को फॉलो करिए। फिर आधार कार्ड में जो आपका पूरा नाम है, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी कही गई जगह पर एंटर करिए। अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल कर आप अपना आधार एक्सेस कर सकते हैं। 

    Share:

    Urvashi Rautela का ये ड्रेस देख फैंस ने लगाए ठहाके, दिए ऐसे कमेंट्स

    Wed Sep 22 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood Actress) उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी हॉटनेस (Hotness) के साथ-साथ उनका स्टाइल भी चर्चा में रहता है. आए दिन उनके महंगे ड्रेस सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन अब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने दो ऐसे वीडियो शेयर (video share) किए हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान होने के साथ हंसने पर मजबूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved