भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा- “प्रधानमंत्री ने सही कहा है. एक हैं तो सेफ हैं. इसमें गलत क्या है? हमने अपनी शपथ में देश की एकता और अखंडता की बात कही है. जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक शपथ लेता है तो क्या वह देश के बंटवारे की बात करता है? हमारे देश के संविधान की भावना ”एक हैं तो सेफ हैं” में निहित है.
सीएम ने कहा- ‘कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादियों का स्वागत किया है. चुनाव में लोग उन्हें जवाब देंगे. कांग्रेस हमेशा विदेशी घुसपैठ को बढ़ावा क्यों देना चाहती है? इससे किसे फायदा होगा?’ राहुल गांधी में हिम्मत है तो संविधान की मूल प्रति दिखाएं. संविधान की मूल प्रति कांग्रेसी नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि भगवान राम के राज्य अभिषेक के चिन्ह है जिस पर बाबा साहेब के सिग्नेचर है. संविधान का अपमान करने वाले संविधान का सहारा ले रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved