img-fluid

Online Fraud के हो गए हैं शिकार तो इन नंबरों पर करें फोन, मिलेगी पाई-पाई

July 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। Cyber Fraud के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, फ्रॉड करने वाले नए-नए पैंतरें आज़मा रहे हैं। हैकर्स अपने नए तरीकों के जरिये लोगों का बैंक अकाउंट (bank account) खाली कर दे रहे हैं। इन साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है। फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने एक साइबर हेल्पलाइन भी शुरू की हुई है जिस पर कॉल कर आप कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं और आपका पैसा वापस आ जाएगा।

बता दें कि अकेले 2024 के पहले तीन महीनों में, इस हेल्पलाइन नंबर ने सिर्फ मुंबई में धोखाधड़ी वाले लेनदेन में 22 करोड़ रुपये से अधिक को रोका है। अगर आप कभी भी किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप आसानी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर
> अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है तो बैंक अकाउंट जिस नंबर से लिंक है उस नंबर से फौरन 1930 पर कॉल करें।

> यह नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है। इस नंबर पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।

> ध्यान रखें कि इस नंबर पर आपसे कोई ATM PIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी नहीं मांगेगा। आपको नाम, पता, फ्रॉड के तरीके और समय जैसी जानकारी देनी होगी।

> नंबर पर कॉल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। और आपके अकाउंट से निकाले गए पैसे कैसे आपको वापस मिल सकते हैं इस पर काम किया जाएगा।

> यह नंबर टोल-फ्री है इसपर कभी भी कॉल कर साइबर क्राइम को रिपोर्ट किया जा सकता है।



ऐसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड से
1. बैंक अकाउंट डिटेल्स हर शॉपिंग वेबसाइट पर शेयर नहीं करें।
2. समय-समय पर अपना पासवर्ड बदल लें। और हमेश यूनिक पासवर्ड सेट करें।
3. कस्टमर केयर के नाम से कोई भी कॉल आता है तो उन्हें कभी भी ओटीपी, बैंक अकाउंट, डेबिट क्रेडिट कार्ड जैसी डिटेल नहीं दें।
4. अपने कार्ड का पिन, ओटीपी किसी को शेयर ना करें।
5. अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।

Share:

क्या पुतिन को मोदी की 'युद्ध नहीं, शांतिपूर्ण वार्ता' की नसीहत समझ आएगी?

Thu Jul 11 , 2024
– ललित मोहन बंसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस की दो दिवसीय यात्रा में अपने सखा व्लादिमीर पुतिन को रुस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक नायाब नसीहत दी है। यह नसीहत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन को भले रुचिकर न लगे, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved