• img-fluid

    आपका इन दो Banks में है अकाउंट तो ले लें 28 फरवरी से पहले नया IFSC Code

  • February 05, 2021


    मुंबई । अगर आपका बैंक अकाउंट देना बैंक और विजया बैंक (Dena Bank and Vijaya Bank) में है तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, आपको ये पता तो होगा कि पिछले साल ही बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है. अब सभी ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के हो गए हैं.

    ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए नया IFSC कोड जरूरी
    दरअसल एक मार्च से देना बैंक और विजया बैंक के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, अभी तक इन दोनों बैंकों के ग्राहक अपने पुराने बैंक के IFSC कोड की मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) करते होंगे, लेकिन 28 फरवरी के बाद पुराने IFSC कोड अमान्य घोषित हो जाएंगे.



    कैसे पाएं नया IFSC कोड
    इसके लिए बकायदा बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया के जरिए विजया और देना बैंक के ग्राहकों से कहा है कि वे 1 मार्च 2021 से पहले नया IFSC कोड ले लें. ग्राहक विजया और देना बैंक की शाखाओं में जाकर नया IFSC कोड ले सकते हैं. 28 फरवरी के बाद पुराने IFSC कोड बंद हो जाएंगे.

    घर बैठे पा सकते हैं नया IFSC कोर्ड
    अगर ग्राहक बैंक जाना नहीं चाहते हैं तो फिर घर बैठे टॉल फ्री नंबर (Toll Free Number) 1800 258 1700 पर कॉल करके IFSC कोड ले सकते हैं. इसके अलावा विजया और देना बैंक के अकाउंट होल्डर्स मैसेज के जरिये भी नया कोड ले सकते हैं. इसके लिए ग्राहक को ‘MIGR के बाद स्पेस देकर फिर अपने पुराने अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट’ लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से 8422009988 पर भेजना होगा.

    IFSC कोड के बारे में
    ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान IFSC कोड का इस्तेमाल होता है. ये 11 अंकों का एक कोड होता है. जिसमें शुरू के 4 अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं. IFSC कोड के जरिये बैंक के ब्रांच को ट्रैक किया जाता है. ग्राहक के पासबुक और चेकबुक पर IFSC कोड दर्ज होते हैं.

    1 अप्रैल 2020 को हुआ था विलय (Merger)
    गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान 1 अप्रैल 2020 को सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक के विलय को अंतिम रूप दे दिया था. इस विलय के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.

    Share:

    Priyanka Chopra & Nick Jonas ने क्यों बनवाए Matching tattoo

    Fri Feb 5 , 2021
    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों को लेकर अक्सर चर्चे होते रहते हैं। यह जोड़ी पिछले दो साल से साथ है और अपनी शादी में खुशी-खुशी रह रहा है। प्रियंका चोपड़ा की शादी निक जोनस से राजस्थान के जोधपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved