अगर आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत जनधन खाता (Jandhan Account) खुलवाया है तो यह खबर आपके काम की है। सरकार ने बैंकों को कहा है कि 31 मार्च, 2021 तक सभी खाते ग्राहकों के आधार (Aadhaar) से लिंक कर लिए जाएं। सरकार कहा कि 31 मार्च हर खाते में जहां PAN जरूरी और उपयुक्त हो, वहां पैन होना चाहिए और आधार हर अकाउंट के लिए है।
अगर आपके पास जनधन अकाउंट है तो आप अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें, नहीं तो 2.30 लाख रुपए का फायदा आप नहीं ले पाएंगे। इस खाते के तहत 2.30 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलता है। अगर आपने 31 मार्च तक अपने जनधन खाते को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको 2.30 का इंश्योरेंस नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से 41 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने वाली इस योजना के तहत जनधन खातों की कुल संख्या 41.75 करोड़ हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी। उसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था।
मिलता है 2.30 लाख का इंश्योरेंस
1. जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
2. इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है।
3. वहीं 28.8.2018 के बाद खुले जनधन खातों पर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है।
4. इसके अलावा इस कार्ड पर 30,000 रुपए का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है।
5. यह इंश्योरेंस उन जनधन खाताधारकों को मिलेंगे जिन्होंने 15.8.2014 से 31.1.2015 के बीच खाता खुलवाए हैं।
ऐसे जनधन खाते को आधार से करें लिंक
1. आधार को अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आपका उस बैंक के लिए इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना जरुरी है।
2. अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें।
3. लॉग इन करने के बाद आपको आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।
4. अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।
5. जहां आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक ले जाना होगा।
6. कई सारे बैंक अब मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक कर रहे हैं।
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. जनधन खाता खुलवाने के लिए भी आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत KYC की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
2. अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं।
3. इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है।
4. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है।
5. कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved