img-fluid

पार्षद की दावेदारी है तो करना पड़ेगी आजीवन सहयोग निधि में मदद

February 04, 2021


एक-एक वार्ड में हैं 10-10 दावेदार, वहीं महापौर के दावेदारों को भी दिए जाएंगे टारगेट
इन्दौर। भाजपा की गतिविधियों को संचालित करने के लिए जुटाई जाने वाली आजीवन सहयोग निधि को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें भाजपा के सभी पदाधिकारियों से सहयोग लिया जाता है, लेकिन इस बार निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन ऐसे दावेदारों को भी टारगेट देने जा रहा है, जो पार्षद के दावेदार हैं। वहीं पिछली बार जिस मंडल और पदाधिकारियों को जितना टारगेट दिया गया था, उसे 5 गुना करने की योजना है।


पिछले दिनों सीहोर में हुई प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों की बैठक में इंदौर को 5 करोड़ रुपए की आजीवन सहयोग निधि जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। पिछले साल मात्र 1 करोड़ रुपए ही जुटाने का लक्ष्य था, लेकिन इंदौर से इसमें 4 लाख रुपए अधिक कर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि भोपाल में जमा करवाई गई थी। अब सीधे 5 गुना लक्ष्य कर दिया गया है, जिसको लेकर नगर संगठन तय कर रहा है कि किसको कितना टारगेट दिया जाए? इसी को लेकर इंदौर के प्रभारी जीतू जिराती और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। बैठक में योजना बनाई गई कि किस तरह से इतनी बड़ी राशि जुटाई जाएगी। हालांकि अभी फाइनल नहीं हुआ है कि राष्ट्रीय, प्रदेश, नगर, मोर्चा, मंडल और पूर्व पार्षदों को कितना टारगेट दिया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले माह में निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद के दावेदार सैकड़ों की संख्या में हैं और इन्हें भी सहयोग निधि अभियान में शामिल कर टारगेट दिया जाए, जिससे इतनी बड़ी राशि भी जमा हो जाएगी। अब उन दावेदारों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनको टारगेट थमाया जाना है।


1 मंडल को 5 लाख का टारगेट
ग्रामीण क्षेत्र को मात्र 76 लाख रुपए का टारगेट दिया गया है, जिसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 15 मंडल आते हैं और सभी मंडलों को 5-5 लाख रुपए का टारगेट दिया गया है। मंडल में रहने वाले बड़े नेताओं के टारगेट भी तैयार किए जा रहे हंै। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह टारगेट बड़ा नहीं है, फिर भी अभी से ग्रामीण संगठन से सहयोग निधि जुटाना शुरू कर दिया है।

Share:

11 फरवरी 2021 को मनाई जाएगी मौनी अमावस्‍या, जानें व्रत के नियम व महत्‍व

Thu Feb 4 , 2021
हमारें हिंदू धर्म में हर एक धार्मिक त्‍यौहारों को श्रद्वा व भक्तिपूर्ण रूप से मनाया जाता है और मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। ये माघ महीने में अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन देवतागण पवित्र संगम में निवास करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved