• img-fluid

    अगर आपके पास है 5 Rupee का Note तो घर बैठे कमा सकते हैं हजारों, यहां जानें तरीका

  • July 06, 2021

    नई दिल्ली: अगर आप भी घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका (Earn Money) है. इससे आप घर बैठे 30 से 35 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह का निवेश भी नहीं करना है. आपके पास बस 5 रुपये का ये खास नोट (5 Rupees Note) होना चाहिए. इससे आपको करीब 30 से 35 हजार रुपये तक मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है ये तरीका.

    क्यों खास है ये नोट : आज यहां हम आपको पांच रुपये के एक ऐसे नोट के बारे में बता रहे हैं जिसे बेचकर आप आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं. इस नोट की खासियत है कि इस पर 786 नंबर (5 Rupee Note 786) लिखा होना चाहिए. साथ ही इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए. अगर आपके पास भी इस तरह का नोट है तो आप इसके बदले में 30 हजार रुपये पा सकते हैं.

    शर्तों और नियम के हिसाब से करें बिक्री : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ (Extremely Rare Notes India) होता है. ऐसे में अगर आपके पास भी ये नोट है, तो आप लकी हैं. इस एक नोट के बदले हजारों कमा सकते हैं. इस समय कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर पुराने नोट और सिक्‍कों की जबरदस्त खरीद-बिक्री की जा रही है. अगर आपके पुराने नोट और सिक्‍के निर्धारित शर्तों के हिसाब से हैं तो आपको इसके लिए काफी अच्‍छे पैसे मिल सकते हैं


    कहां कर सकते हैं सेल : आपको बता दें कि इस खास करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल है. इसलिए अगर आपको 5 रुपये के ट्रैक्टर वाले नोट मिले हैं तो आप उसके बदले 30 हजार रुपये पा सकते हैं. इसके लिए कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. इसके अलावा coinbazzar.com पर भी पुराने नोटों के बदले कई गुना पैसे मिल जाते हैं. दरअसल ये प्लेटफॉर्म्स पुरानी करेंसी की अच्छी कीमत देते हैं.

    बतौर सेलर भी कमा सकते हैं हजारों : आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर अपने पुराने नोट की स्नेप डाल कर उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. इसके लिए आपको इनकी साइट पर जाना होगा फिर आप यहां बतौर सेलर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप अपने नोट की तस्वीर को ऑनलाइन अपलोड सेल पर लगा सकते हैं. वहां से इंट्रेस्टेड लोग आपसे खुद संपर्क करेंगे और आप अपने हिसाब से इसका रेट तय कर सकते हैं.

    Share:

    West Bengal: TMC नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का हुआ निधन

    Tue Jul 6 , 2021
    डेस्‍क। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद बीजेपी (BJP) छोड़कर टीएमसी (TMC) में शामिल हुए विधायक और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय (Mukul Roy) की पत्नी कृष्णा रॉय (Krishna Roy) का मंगलवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थीं. कोलकाता में कोरोना से भी संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved