मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और म्यूजिशियन शेखर रवजियानी (Singer and musician Shekhar Ravjiani) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में शेखर ने कई कई सुपरहिट गाने दिए हैं। इंडस्ट्री में शेखर (Shekhar in the industry) और विशाल ददलानी की दोस्ती भी काफी फेमस है। इस जोड़ी ने कई हिट गाने भी इस इंडस्ट्री को दिए हैं। इस बीच अब शेखर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को चौंका कर रख दिया है। शेखर ने अपने इस पोस्ट में आवाज चली जाने के बारे में बताया।
बॉलीवुड सिंगर शेखर ने महज कुछ ही घंटों पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में मैंने पहले कभी बात नहीं की…आज इसे शेयर करने का मन कर रहा है। मैंने दो साल पहले अपनी आवाज खो दी थी। मुझे लगा कि मैं अभी नहीं गा पाऊंगा। इसके बाद मैं कैलिफोर्निया के सैन डिएगो गया हुआ था। जहां, मुझे डॉ. एरिन वॉल्श के बारे में पता चला। उनकी मदद से मेरी आवाज ठीक हो पाई।’
View this post on Instagram
मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे
शेखर ने अगली स्लाइड में लिखा, ‘डॉ. एरिन वॉल्श- जिनसे मैं कोविड के कारण नहीं मिल सका था। इसलिए, हमने जूम कॉल पर बात की। मुझे याद है कि जब मैंने उनसे कहा कि मैं फिर से गाना चाहता हूं तो मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। मैंने उनसे विनती की कि प्लीज कुछ करें। पहली बात जो उन्होंने मुझे बताई वह यह थी कि मुझे अपनी आवाज खोने के लिए खुद को दोष नहीं देना चाहिए। हमने काफी देर तक बात की और उसने मुझे सहज महसूस कराया और आखिरकार, चमत्कारिक रूप से, उसने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं गा सकता हूं, जो मेरे लिए ये पहला कदम था।’
मुझे मेरी आवाज से नफरत हो गई थी
शेखर ने आगे लिखा, ‘लेकिन हर बार जब मैं रोता था, मैं कर्कश आवाज में बोलता था, और अपनी आवाज की ध्वनि से मैं नफरत करने लगा था… लेकिन, वह इससे पीछे नहीं हटी और मुझे ठीक करने मेरी आवाज वापस लाने की कोशिश करती रहीं। मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। और पहले से भी बेहतर गा सकता हूं। डॉ. एरिन वाल्श, धरती पर मेरी परी होने के लिए धन्यवाद। तब से, मैं बहुत से ऐसे लोगों से मिला हूं जिन्होंने कोविड के बाद अपनी आवाज खो दी है। एक रास्ता है। एक समाधान है। बस पॉजिटिव रहें और विश्वास करें। अपने दिलों में हमेशा उम्मीद बनाए रखें। वहां हमेशा देवदूत होंगे जो आपको ढूंढेंगे और आपको ठीक करेंगे। जय हनुमान।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved