डेस्क: बच्चों का पेट और इम्यून सिस्टम नाजुक होता है, ऐसे में नए नए पोषक तत्त्व खाना कई बार उन्हें बीमार कर सकता है. अंडा प्रोटीन और फैट का अच्छा सोर्स होता है, बचपन में इसका सेवन सेहतमंद होता है, लेकिन यही हाई प्रोटीन के कारण बच्चों को अंडे से एलर्जी होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं. एग एलर्जी बच्चों में कभी कभी देर से भी असर दिखाती है, जिसके कारण एलर्जी की वजह समझने में समय लग जाता है.
माता-पिता को एलर्जी हो या मां अंडे का सेवन करके दूध पिलाए तो भी शिशुओं में इसके होने का खतरा रहता है. अंडे में ओवोमुकोइड, ओवलब्यूमिन, एपोविटिलिन और फॉस्विटिन जैसे प्रोटीन होते हैं, जिनके कारण एलर्जी होती है. आइए जानते हैं, बच्चों में किन लक्षणों से हो सकती है एग एलर्जी की पहचान…
एग एलर्जी के लक्षण
ये लक्षण दिखने पर बच्चों को ट्रीटमेंट देना ज़रूरी हो जाता है नहीं तो ये एग एलर्जी बच्चों में दूसरी एलर्जी और अस्थमा का कारण बन सकती है. एग एलर्जी होने पर नीचे दिए गए उपचार बच्चे को आराम पहुंचाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved