• img-fluid

    रास्ते में मिल जाएं ये चीजें तो समझ लीजिए चमकने वाली है किस्‍मत, बस करना होगा यह एक काम

  • August 07, 2021

    नई दिल्‍ली: कुंडली (Kundali), हाथ की रेखाएं, टैरो कार्ड आदि के जरिए तो भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता ही है, इसके अलावा भी कई चीजें हैं जो इस बारे में इशारे देती हैं. रात में देखे गए सपने, किसी महत्‍वपूर्ण काम के लिए घर से निकलते ही कुछ विशेष चीजों का दिखना या व्‍यक्ति के साथ किसी घटना का होना भी उसकी किस्‍मत (Luck) के जागने या कुछ बुरा होने के संकेत (Good-Bad Indications) देते हैं. आज हम ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं जो जातक का भाग्‍योदय होने का संकेत देती हैं.

    रास्‍ते में इन चीजों का मिलना शुभ संकेत
    यदि कहीं जाते समय रास्‍ते में शंख (Conch), सिक्का (Coin), घोड़े की नाल मिले तो यह बहुत शुभ होता है. रास्‍ते में स्वास्तिक का चिन्ह दिखाई देना या ऐसी कोई चीज मिलना जिसमें स्‍वास्तिक बना हो तो यह बहुत अच्‍छा होता है. रास्‍ते में मिली इन चीजों को प्रणाम करके उठा लें. फिर इन्‍हें घर के आंगन में या बगीचे में गाड़ दें या फिर पूजा के स्थान पर रखें. इससे आपकी किस्मत चमक सकती है.

    ये चीजें भी देती हैं शुभ संकेत
    अचानक पहन लें उलटा कपड़ा : कभी ऐसा हुआ है कि आपने गलती से उलटा कपड़ा पहन लिया हो. यदि ऐसा हो तो यह शुभ संकेत होता है. यह धन लाभ होने का संकेत देता है.

    रास्‍ते में पानी से भरा हुआ बर्तन दिखना : यदि किसी अहम काम के लिए घर से निकल रहे हों और पानी से भरा हुआ बर्तन दिख जाए तो उस काम में सफलता मिलना तय है.

    गन्ने का दिखना : यदि सुबह के समय घर से निकलते ही गन्ने का ढेर दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह जिंदगी में आने वाली सुख-समृद्धि का संकेत है.

    Share:

    चंडीगढ़ में युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी पार्किंग में पर्ची जारी करने पर मज़बूर

    Sat Aug 7 , 2021
    चंडीगढ । टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर ईनामी राशि की घोषणाएं अलग-अलग राज्य सरकारें कर रही है, लेकिन आर्थिक हालात ठीक न होने के चलते चंडीगढ़ (Chandigarh) में युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी (Young boxing player) पार्किंग में पर्ची जारी करने (Issue slip in parking) पर मज़बूर (Forced) है। बॉक्सिंग खिलाड़ी रितु ने बताया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved