• img-fluid

    बार-बार पड़ जाते हैं बीमार तो फोलों करें ये टिप्‍स, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

  • April 27, 2022

    नई दिल्‍ली. अगर आप बार-बार बीमार (sick) पड़ रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी आजकल लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इसके अलावे एक्‍सरसाइज न करना, साफ-सफाई पर ध्‍यान न देना, जरूरी पोषक तत्‍व (Nutrients) न लेना आदि जैसी चीजों को नजरअंदाज करके के भी लोग अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं जिन लोगों की इम्‍यूनिटी कमजोर होती है उन्हें बीमारियां और इंफेक्‍शन का खतरा अधिक बना रहता है। इसलिए खासकर ऐसे लोगों को साफ – सफाई और हेल्‍दी (clean and healthy) आदतों पर ध्‍यान देना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्‍हें अपनाकर आप बार-बार बीमार पड़ने से बच सकते हैं।

    गर्म पानी का करें सेवन
    जब लोग बीमार पड़ते हैं या फिर सर्दी या जुकाम होता है तो ऐसे में उन्हें गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको बता दें कि बिना किसी बीमारी के भी आपको हल्का गर्म पानी पीना ही चाहिए। ऐसा करने से आप बीमार कम पड़ेंगे।


    विटामिन सी डाइट में करें शामिल
    गर्मियों के मौसम (summer season) में लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं। इसलिए इस मौसम में ठीक से खाने पीने का सलाह दी जाती है। ऐसे में आप अपनी डाइट में विटामिन सी शामिल कर सकते हैं। ये इम्यूनिटी लेवल को बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित होता है। इसलिए खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे आपको विटामिन सी मिलें।

    पर्याप्त नींद लें
    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को पर्याप्त नींद लेना काफी मुश्किल हो गया है। पूरी नींद न होने की वजह से भी कई बार व्यक्ति बीमारी पड़ जाता है। इसके अलावा जुकाम और बुखार होने के खतरे भी बढ़ जाते हैं।

    पानी का सेवन अधिक करें
    एक्सपर्ट के अनुसार रोजाना आपको कम से कम आठ गिलास या इसके आसपास पानी पीना चाहिए। अगर आप रोजाना अधिक मात्रा में पानी का सेवन करेंगे तो इससे आप कई बीमारियों से दूर रहेंगे।

    हमेशा पॉजिटिव सोचें
    कोई भी इंसान लाइफ में हमेशा खुश नहीं रह सकता है। कई बार किसी परेशानी की वजह वह दुखी हो जाता है। इस दौरान उसके दिमाग में नकारात्मक बातें आने लगती हैं और भी बिना सोचे समझे कुछ भी कर जाता है। इसलिए खासकर, ऐसे में समय में हमें पॉजिटिव ही सोचना चाहिए। कई शोध के अनुसार, हमेशा पॉजिटिव सोचने वाले लोग अन्य के मुकाबले कम बीमार पड़ते हैं।

    Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

    Share:

    आज सामने आ सकती है 'अवतार 2' की पहली झलक, मेकर्स बना रहे हैं 160 भाषाओं में डब करने की योजना

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल का लोगों को बेतहाशा इंतजार है। फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत के बाद से ही निर्माताओं की यह कोशिश रही है कि अवतार के सीक्वल की कहानी के बारे में कुछ भी पता न चले। यही कारण है कि वह ‘अवतार 2’ से जुड़े किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved