img-fluid

मछ्ली खाओगे तो स्किन चिकनी हो जाएगी, ऐश्वर्या राय की आंखें भी चमकती है और… महाराष्ट्र के मंत्री का बयान

August 21, 2023

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित (Dr. Vijaykumar Gavit) ने एक ऐसा बयान दिया है कि हर तरफ चर्चा होने लगी है। उनका कहना है कि मछ्ली खाने (eat fish) से महिलाओं की त्वचा (women’s skin) खूबसूरत हो जाती है, इसके लिए मंत्री गावित ने महशूर कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का उदाहरण दिया है। इस बयान के दौरान वह काफी ठहाके लगते हुए भी दिखाई दिए। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और मंत्री के बयान की काफी आलोचना भी देखी गई है।


आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में मौजूद थे। यहीं दिए बयान में वह यह बात भी कह गए। इस मौके पर मंत्री गावित कार्यक्रम में मौजूद मछुआरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं, क्योंकि वह हर दिन मछली खाती हैं।”

मछ्ली खाने से मर्द और औरत चिकने दिखने लगते हैं
शिंदे सरकार में मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित मछुआरों के सामने मछ्ली के फायदे गिना रहे थे। उन्होने कहा,” मछ्ली खाने वाले मर्द औरत की त्वचा चिकनी हो जाती है, वह खूबसूरत दिखते हैं, उनकी आंखे चमकीली हो जाती हैं, क्योंकि मछ्ली में एक तरह का तेल होता है, जिससे यह चमत्कार होता है।”

Share:

गुजरात की रेप पीड़िता 27 सप्ताह की गर्भवती को मेडिकल गर्भपात कराने की अनुमति दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

Mon Aug 21 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने (By Supreme Court) सोमवार को गुजरात की रेप पीड़िता (Gujarat Rape Victim) 27 सप्ताह की गर्भवती (27 Weeks Pregnant) को मेडिकल गर्भपात (Medical Abortion) कराने की अनुमति दे दी (Allowed) । पीड़िता के साथ शादी का झूठा झांसा देकर बलात्कार किया गया था। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved