• img-fluid

    अब मास्क नहीं पहना तो करना पड़ेगी सड़कें साफ

    October 30, 2020


    मुंबई। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इस बीच अब मुंबई में मास्क न पहनने वाले लोगों से सड़क साफ करवाए जाने का फैसला लिया गया है।

    महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा है। वहीं अब मुंबई में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर जो लोग जुर्माना नहीं दे पाएंगे, उनसे अब बीएमसी के जरिए सड़कें साफ करवाई जाएगी। कोरोना वायरस के कारण अब मुंबई में मास्क पहनना जरूरी है।

    वहीं बीएमसी ने अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा जैसे इलाकों में मास्क न पहनने और जुर्माना देने में असमर्थ लोगों पर कार्रवाई की। इसके तहत बीएमसी ने जुर्माना न देने वाले लोगों से एक-एक घंटे सड़कें साफ करवाई। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लोकल ट्रेन में बिना मास्क सफर करने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

    बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में अब तक 16.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 43 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में फिलहाल 1.27 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं।

     

    Share:

    अमेरिकन राष्‍ट्रपति ट्रंप का इस्‍लाम को लेकर आया बयान, कहा-इस्लामिक हमलों को रोकना जरुरी

    Fri Oct 30 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले पर कड़ी टिप्पणी देते हुए कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवादी हमलों को हर हाल में रोकना बेहद जरुरी है। श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “हमारी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका अपने सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved