नई दिल्ली। अगर आपके भी घर में इंडेन का रसोई गैस सिलेंडर इस्तेमाल होता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के लिए एक तरह की खास सुविधाएं देती है। कंपनी ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों को डीएसी के बारे में जानकारी दी है। क्या आप जानते हैं कि क्या होता है ये DAC नंबर और इसके क्या फायदे हैं… जब भी आप अपने घर पर सिलेंडर मंगवाते हैं तो आपको इन नंबर की जरूरत पड़ती है।
बता दें इस नंबर के जरिए ही आपका सिलेंडर घर पर डिलीवर होता है। इस नंबर की जरूरत सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए होती है। इस नंबर से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस नंबर के बिना आपका सिलेंडर नहीं मिलता है तो यह एक बहुत ही जरूरी नंबर है।
IOC ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने ट्वीट करके इस नंबर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘क्या आप जानते हैं जब भी आप इंडेन सिलेंडर के रिफिल के लिए बुक करते हैं तो हमेशा एक यूनिक DAC जनरेट होता है? डिलिवरी प्रोसेस को पूरा करने के लिए डीएसी डिलिवरी ब्वॉय को यह कोड बताएं। आपकी बेहतर सेवा में हमारी मदद करें।’
Did you know that a unique DAC is generated every time you book your #Indane refill? Share the DAC with the delivery personnel to complete the delivery process. Help us serve you better. #Indane #DAC #LPG pic.twitter.com/Am9IxgbVlI
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) April 24, 2021
क्या है यह DAC कोड?
DAC का पूरा नाम डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड है जब आप सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको SMS के जरिए एक नंबर मिलता है। इस नंबर का इस्तेमाल ओटीपी की तरह किया जाता है। जब कोई आपके घर पर सिलेंडर देने आता है तो आपको यह कोड उस व्यक्ति को बताना होता है। यह 4 डिजिट का कोड होता है। इसको ग्राहकों के फोन पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाता है।
आखिर क्या हैं इस कोड के फायदे?
अगर ग्राहकों के पास यह कोड नहीं होगा तो आपको सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। कोड मिलने के बाद ही आपको सिलेंडर मिलेगा। बता दें इस कोड की वजह से सप्लायर इसको ब्लैक में नहीं बेच पाते हैं। आपके सिलेंडर की डिलीवरी के समय यह कोड आपको मिल जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved