img-fluid

कोर्ट के समन पर हुए हाजिर तो नहीं पूरी करनी होगी जमानत की दोहरी शर्त- सुप्रीम कोर्ट

May 16, 2024

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोई आरेापी यदि कोर्ट के समन पर हाजिर हुआ है तो उसे पीएमएलए की धारा 45 के तहत जमानत की दोहरी शर्त पूरी नहीं करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में साफ कर दिया कि जमानत की दोहरी शर्त सिर्फ उन्हीं अभियुक्तों पर लागू होगी जिन्हें जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उस मामले में आया है, जिसमें ये सवाल किया गया था कि क्या मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी आरोपी को जमानत के लिए दोहरे परीक्षण से गुजरना होता है. जस्टिस अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की खंडपीठ ने इस मामले में 30 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि यदि आरोपी समन के मुताबिक अदालत में पेश होता है, तो उसे हिरासत में लेने के लिए ईडी को कोर्ट में आवेदन करना होगा और पर्याप्त सबूत भी दिखाने होंगे.


पीएमएलए की धारा 45 में जमानत की दोहरी शर्त का प्रावधान है, जिसके चलते आरोपी को जमानत मिलना मुश्किल हो जाता है. पीएमएलए की धारा 45 के तहत जमानत देते हुए कोर्ट को इस बात के लिए आश्वस्त होना पड़ता है कि आरोपी ने वो अपराध नहीं किया है और जमानत के दौरान या भविष्य मे कोई ऐसा अपराध किये जाने की आशंका नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोर्ट के समन पर हाजिर होता है तो उसे पीएमएलए की धारा 19 के तहत मिले अधिकार के तहत सीधे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. यदि ईडी को उस आरोपी की हिरासत चाहिए तो उसे कोर्ट से ही कस्टडी की मांग करनी होगी. कोर्ट हिरासत का आदेश तभी देगा जब एजेंसी के पास पूछताछ की जरूरत को साबित करने के लिए पुख्ता कारण होंगे. इसके अलावा निचली अदालत में रिमांड की अर्जी लगाकर कोर्ट को ये आश्वस्त करना होगा कि रिमांड जरूरी क्यों है.

Share:

140 घर, 80 साल से बसेरा… 2 भाइयों के विवाद में पूरे गांव पर चल रहा बुजडोजर

Thu May 16 , 2024
जालौर: राजस्थान के जालौर में ग्रामीणों और पुलिसबलों के बीच भीषण झड़प की कई तस्वीरें सामने आईं. इस झड़प का कारण है प्रशासन का वह आदेश जिसमें जालोर जिले के बाड़मेर रोड स्थित ओडवाडा गांव में 35 एकड़ चारागाह भूमि पर बने 140 से ज्यादा पक्के मकान हटाने के आदेश दिए हैं. आदेश के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved