• img-fluid

    LIC के इस प्लान में रोज 76 रुपये जमा कराए तो 10.33 लाख पक्के, मिलेंगे ये भी फायदे

  • September 05, 2021

    नई दिल्लीः बेहतर भविष्य के लिए सेविंग्स (Future Savings) जरूरी हैं, ताकि निश्चित समय पर आपके पास जरूरत के अनुसार रुपये हों. अगर आप भी सेविंग्स करना चाहते हैं और किसी अच्छी पॉलिसी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है.

    एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें मैच्योरिटी (Maturity) पर नॉमिनी को बेहतर रिटर्न मिलता है और मौत की स्थिति में भी परिवार को अच्छी धनराशि मिलती है. यहां पर हम बात कर रहे हैं एलआईसी (LIC) की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) की. इस पॉलिसी के तहत अगर आप 24 की उम्र में रोज 76 रुपये बचा रहे हैं तो 21 साल बाद आपको 10.33 लाख रुपये मिलेंगे.

    18 की उम्र के बाद खरीद सकते हैं पॉलिसी
    इस पॉलिसी में प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म एक समान है. यानी जितने वर्षों के लिए पॉलिसी होगी, उतने ही वर्षों तक प्रीमियम भरना होगा. अगर आप 18 साल से अधिक उम्र के हैं तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इसमें आपको दो तरह का बोनस (Bonus) मिलता है. पॉलिसी जितनी पुरानी होगी, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का फायदा भी उतना अधिक मिलेगा. वहीं, एडिशनल बोनस (Additional Bonus) का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का 15 वर्षों का होना जरूरी है.


    1 लाख रुपये है मिनिमम सम अश्योर्ड
    अगर पॉलिसी के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा. टर्म के बाद मौत होने पर सम अश्योर्ड के बराबर पैसा नॉमिनी को मिलेगा. इसमें मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये तक है और मैक्सिमम की कोई सीमा नहीं है. इस पॉलिसी के साथ एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी राइडर, एक्सिडेंट बेनेफिट राइडर, न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनेफिट राइडर मिलते हैं. इस पॉलिसी की एक खासियत यह भी है कि आप एकमुश्त या इंस्टॉलमेंट में मैच्योरिटी या डेथ बेनेफिट ले सकते हैं. इस पॉलिसी पर टैक्स छूट (Tax Exemption) का भी फायदा मिलता है.

    तो आपको मिलेंगे 10.33 लाख रुपये
    एलआईसी प्रीमियम कैलकुलेटर (LIC Premium Calculator) के मुताबिक, अगर आप 24 साल की उम्र में 5 लाख का सम अश्योर्ड खरीदते हैं और पॉलिसी टर्म 21 साल है तो आपका सालाना प्रीमियम 26,815 रुपये होगा. छमाही प्रीमियम 13548 रुपये, तिमाही प्रीमियम 6845 रुपये और मासिक प्रीमियम 2281 रुपये होगा. 21 वर्षों में आप 563705 रुपये जमा कराएंगे और मौजूदा बोनस के आधार पर आपको मैच्योरिटी पर 10 लाख 33 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, 5 लाख रुपये का रिस्क कवर भी मिलेगा.

    Share:

    रात 2 बजे घेराबंदी कर नानाखेड़ा से अवैध शराब पकड़ी

    Sun Sep 5 , 2021
    पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया उज्जैन। बडऩगर से कार में भरकर शराब लाई जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने नानाखेड़ा के समीप इंदौर उन्हेल बायपास पर चैकिंग चलाकर उक्त कार को रोका और उसमें भरी 13 पेटी शराब बरामद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved