img-fluid

“किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं, तो…”, केंद्र में मंत्री पद को लेकर शिंदे-अजित पवार पर MVA का अटैक

June 10, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत नई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हिस्सेदारी को लेकर उन पर निशाना साधा। रविवार शाम हुए शपथ ग्रहण समारोह में शिंदे नीत शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट मंत्री पद की मांग पर जोर देते हुए राज्य मंत्री का पद ठुकरा दिया।

इसे लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में दोनों दलों के बहुत कम प्रतिनिधित्व ने साबित कर दिया कि भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। राउत ने संवाददाताओं से कहा, “जब आप किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं, तो यही पाते हैं।” कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यदि अजित पवार नीत एनसीपी राज्य मंत्री का पद स्वीकार नहीं करती है, तो उन्हें भविष्य में कोई कैबिनेट मंत्री पद भूल जाना चाहिए।


महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने कहा, “अजित पवार को देर-सवेर महसूस होगा कि भाजपा के पास अपने सहयोगियों के लिए इस्तेमाल करो और हटाओ की नीति है।” बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार नीत एनसीपी को कैबिनेट मंत्री का पद नहीं मिलने से हैरान नहीं हूं।

शिंदे नीत शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट विपक्ष की आलोचना को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को कोई कैबिनेट पद नहीं मिलने के पीछे कोई वजह रही होगी। मराठवाड़ा क्षेत्र से विधायक ने कहा, “दूसरे लोगों को, जो सत्ता से बाहर हैं, हमारे लिए परेशान क्यों हैं।” उन्होंने कहा, “जब आप (उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना) सत्ता में थे, आपके पास एक कैबिनेट पद था, लेकिन भारी उद्योग जैसा मामूली विभाग था।”

Share:

शपथ ग्रहण समारोह से वायरल हुई शाहरुख खान और मुकेश अंबानी की फोटो

Mon Jun 10 , 2024
डेस्क। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री के साथ ही मंत्री मंडल ने भी शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह कराया गया। इस खास मौके पर देश के कई नामचीन लोग दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पहुंचे और इस खास पल के गवाह बने। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved