• img-fluid

    खाली पेट इन चीजों को सेवन करेंगे तो नहीं बढ़ेगा वजन

  • September 29, 2020

    वजन घटाने के लिए लोग न जानें कितनी प्रकार की डायट फॉलो करते हैं। लेकिन अपने पेट को भूखा रखकर लंबे समय तक बिना सोचे-समझे किसी भी प्रकार की डायट का पालन करना मुश्‍किल हो जाता है। वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है। शरीर की एक्‍सट्रा चर्बी को निकालने के लिए नियमित व्‍यायाम के साथ कैलोरीज भी बर्न करनी पड़ती हैं।

    200 मिलीलीटर पानी के साथ थोड़ा सा नींबू या घी का सेवन करने से पेरिस्टलसिस में सुधार होता है, जो कि वेस्‍ट और खाने की गति को नीचे की ओर ढकेलता है। यदि आपका शरीर वात या पित्त प्रकार का है, तो आप इससे आपका पाचन तंत्र चिकना होगा जिससे कब्ज की समस्‍या दूर होगी
    आजकल, बाजार में आयुर्वेदिक चाय की ढेर सारी वैराइटीज उपलब्‍ध हैं। लेकिन अच्‍छा होगा कि आप घर पर अपनी चाय खुद ही बना लें। इसके लिए 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच धनिया के बीज, 1 इलायची और थोड़ी सी अजवाइन को लेकर 500 मिलीलीटर पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी की मात्रा आधी न हो जाए। इस चाय को खाली पेट पीने से अपच, ब्‍लोटिंग और वजन कम करने में मदद मिलेगी।

    अपने मेटाबोलिज्‍म को तेज बनाने के लिए आप दालचीनी, इलायची, लौंग, कद्दूकस की हुई अदरक, काली मिर्च, हल्दी और स्टार ऐनीज को 500 मिली पानी में उबालें। यह पानी आधा हो जाए तब इसमें आधा नींबू और कोकोनट शुगर मिलाएं। चाय शरीर की गर्मी बढ़ाकर चयापचय में सुधार करके वजन कम करने में मदद करेगी।

    सुबह खाली पेट हर्बल चाय पीने के बाद, कच्चे फलों का सेवन करें जो प्रकृति में थोड़े से कसैले हो सकते हैं। ग्रीन और रेड एप्‍पल, क्रैनबेरी, ब्लूबेरी, चेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, अनानास, आंवला और अनार जैसे फलों को ही चुनें। यह फल शरीर में वॉटर रिटेंशन को कम करते हैं और आपकी त्वचा में कोलेजन को बढ़ाते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

    तनाव से बचने के लिए आयुर्वेद कच्चे फल और पकी या उबली हुई सब्जियां खाने की सलाह देता है। ऐसी स्‍मूदी लेने से बचें जिसमें फल, सब्जियां, दूध और दही का मिश्रण शामिल हो। यह शरीर में विषाक्त पदार्थों के संचय का कारण बन सकता है। बल्कि पेट की ब्‍लोटिंग और अतिरिक्त चर्बी को कम करने के लिए एक चुटकी सेंधा नमक और नारियल तेल के साथ सिलेरी का जूस लें।

    • जब आपको भूख लगे तब ही खाएं।
    • सूर्यास्त के बाद न खाएं।
    • इंटरमिटेंट फास्टिंग करें जिसमें 16 घंटे के तक कुछ भी न खाएं। इससे आपकी ऊर्जा तो बढ़ती है साथ में दिमाग पर कंट्रोल रहता है।
    • कच्चे फल खाने के बाद पका हुआ भोजन करें।
    • आपका पेट केवल आपकी मुट्ठी के आकार का है। अपनी भूख से 80 प्रतिशत भोजन कम खाएं, ताकि खाना पचाने वाले रस अपना काम आसानी से कर सकें।
    • इसके लिए आयुर्वेद के पास ऐसे कई तरीके हैं, जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकलेगी और आपको वजन कम करने में आसानी होगी। ये तरीके बेहद आसान हैं, लेकिन आपको इन्‍हें अपनी लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा बनाना होगा। आइए जानते हैं क्‍या हैं वो तरीके जिसे मोटापा घटाने के लिए आयुर्वेद में अहम माना गया है…

    Share:

    देर रात एलपीजी गैस से भरे ट्रक में लगी आग

    Tue Sep 29 , 2020
    धमाकों से थर्राया तवा नदी के आसपास का इलाका होशंगाबाद। जिले के तवा नदी के पास देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है, जिसमें सिलेंडरों में विस्फोट होने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved