नई दिल्ली: Twitter के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क लगातार कंपनी में नीतिगत बदलाव कर रहे हैं और इससे जुड़े फैसले कभी कर्मचारियों पर तो कभी यूजर्स पर भारी पड़ रहे हैं. पहले ब्लू टिक के लिए शुल्क वसूलने के बाद अब एलन मस्क ने एक और बड़े बदलाव का संकेत दिया है.
मस्क ने कहा कि ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को कंपनी वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. दरअसल एलन मस्क को ये कड़ा सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है. मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को और बेहतर बनाने के लिए यूजर्स की सलाह पर गौर करते हैं और कंपनी की पॉलिसी में बदलाव को लेकर जानकारी भी देते हैं.
Twit suggestion 2:
Twitter Jail! Share both the reason for ban, number of violations, as well as when account will be freed. pic.twitter.com/z6kTkQekCQ
— Emmett (@EMTSLA) November 23, 2022
क्या है ट्विटर की वर्चुअल जेल?
ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्क को वर्चुअल जेल बनाने की सलाह दी है. अगर किसी यूजर्स ने कंपनी की पॉलिसी या नियमों को तोड़ा तो उन लोगों की प्रोफाइल पर जेल का आइकन आ जाएगा और वे ट्विटर की वर्चुअल जेल में जाने के बाद ट्वीट नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी अन्य ट्वीट को लाइक या उस पर कमेंट दे पाएंगे.
यूजर ने सुझाव दिया कि ट्विटर जेल में डाले जाने वाले यूजर को यह बताना चाहिए कि उन्हें किस कारण से बैन किया गया है और अकाउंट कब तक फ्री होगा. यूजर के इस सुझाव पर एलन मस्क ने सहमति जताते हुए कहा कि यह एक अच्छा आइडिया है.
इससे पहले एलन मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा था कि क्या ट्विटर को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए.” इस पर 30 लाख से ज्यादा लोगों ने पोल के लिए वोट किया. इनमें से 72.4 प्रतिशत लोगों ने माफी के पक्ष में मतदान किया था. इसके बाद मस्क ने ट्विटर पर निलंबित खातों को सामान्य माफी देने का ऐलान किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved