• img-fluid

    अगर नोनवेज से करतें हैं परहेज, तो इन 7 शाकाहारी फूड्स से प्रोटीन की कमी को करें दूर

  • April 13, 2021

    प्रोटीन (Protein) बॉडी सेल्स के निर्माण में मदद करता है, साथ ही मेमॉरी सेव करने और पाचन (Digestion) को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है। प्रोटीन हमारे शरीर में मैसेंजर की तरह काम करता है। यह शरीर में आने वाले वायरस और बैक्टीरिया को पहचानने वाले सेल्स निर्माण से लेकर इम्युनिटी सेल्स (Immunity sales) तक इन वायरस के अटैक की जानकारी पहुंचाने तक हर क्रिया में शामिल होता है। प्रोटीन हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। इससे हमारा पेट साफ रहता है और इम्यूनिटी इम्प्रूव होती है।

     अगर आप शाकाहारी हैं तो आप शाकाहारी डाइट से प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। प्रोटीन की जरूरत उम्र और बॉडी के हिसाब से अलग-अलग होती है। गर्भवती महिलाएं (Pregnant women) , नवजात बच्चे और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें सामान्य लोगों से अधिक प्रोटीन की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि आप डाइट में किन चीज़ों को शामिल करके प्रोटीन (Protein) की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

    बादाम खाकर करें प्रोटीन की कमी पूरी:
    रोजाना बादाम (almond) भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं, इससे शरीर को पर्याप्त प्रोटीन मिलता है। बादाम में फैट, विटामिन और मिनरल (Vitamins and Minerals) पर्याप्त मात्रा में होता है। रोजाना बादाम खाने से सेहत अच्छी रहती है।



    दलिया करेगा प्रोटीन की कमी पूरी:
    प्रोटीन से भरपूर दलिया में प्रोटीन के साथ ही फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम (Magnesium) और विटामिन बी1 पाया जाता है। इसके सेवन से पूरे दिन काम करने के लिए शरीर को एनर्जी मिलती है।

     ब्रोकली:
    ब्रोकली (Brokley) में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही इसमें विटामिन सी, विटामिन के, फाइबर और पोटैशियम होता है और कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। वज़न कंट्रोल करने के लिए बेस्ट है इसका सेवन।

    दाल का करें रोज़ सेवन:
    दालें शाकाहारी प्रोटीन (Vegetarian Protein) का बेहतरीन स्रोत हैं। अरहर, मूंग, मसूर, चना, उड़द सभी तरह की दालों ( pulses)  में हाई प्रोटीन होता है। रोजाना दाल को अपनी डायट में ज़रूर शामिल करें।

    दूध है जरूरी:
    प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए आप रोजाना एक गिलास दूध जरूर पीए। दूध (Milk) प्रोटीन के साथ ही कैल्शिम का भी अच्छा स्त्रोत है।

    पनीर का सेवन करें:
    पनीर में भरपूर प्रोटीन होता है। आप पनीर की सब्जी, परांठा, पुलाव कुछ भी बना सकते हैं।

    पालक प्रोटीन का अच्छा स्रोत है:
    पौष्टिक तत्वों से भरपूर पालक (Spinach) प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। पालक का सूप बनाने के अलावा आप इसकी सब्जी, दाल, पुलाव आदि भी बना सकते हैं।

     नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो सबसे पहले डॉक्‍टर की सलाह लें ।

    Share:

    केजरीवाल ने की केंद्र से अपील, CBSE परीक्षाएं रद्द करे

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्‍यमंत्री Chief Minister अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केन्द्र सरकार (Central Government) से अपील की है कि कोरोना (Corona) वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षा में करीब 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved