• img-fluid

    बेटी की शादी के लिए चिंतित हैं तो LIC की Kanyadan Policy आपके लिए मददगार साबित हो सकती, आइए जानते हैं स्कीम से जुड़ी डिटेल्स

  • June 13, 2021

    नई दिल्ली। अगर आप बेटी की शादी के लिए चिंतित हैं तो (LIC) की कन्यादान पाॅलिसी (Kanyadan Policy) आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। अगर आप रोजना 130 रुपये बचाते हैं तो यह स्कीम बेटी की शादी के वक्त आपको 27 लाख रुपये देगी। आइए जानते हैं स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स

    LIC कन्यादान पाॅलिसी

    जो भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर यह पाॅलिसी(Policy) खरीदना चाहता है उसकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए। साथ ही बेटी की उम्र एक साल या उससे अधिक होनी चाहिए। यहां आप अगर हर महीने 3900 यानी रोजाना 130 रुपये जमा करते हैं तो 25 साल बाद आपकी बेटी को 27 लाख रुपये मिलेंगे।


    एलआईसी (LIC) कन्या दान पाॅलिसी (Policy) वैसे तो 25 साल के लिए होती है लेकिन इसमें आखिरी तीन साल कोई प्रीमियम (premium) नहीं जमा करना होता है। साथ ही अगर पिता या अभिभावक की दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तब एक मुश्त 10 लाख रुपये मिलते हैं और प्रीमियम भुगतान में भी छूट मिलती है। वहीं, सामान्य मृत्यु पर एक मुश्त 5 लाख और हर साल 50 हजार का भुगतान होता है। मैच्योरिटी (maturity) के बाद पूरा अमाउंट दिया जाता है।



    कौन ले सकता पाॅलिसी
    पिता की उम्र 18 साल से 50 साल की बीच होनी चाहिए। बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत इस स्कीम को ओपन करने के दौरान पड़ेगी।

    Share:

    5 साल के लिए CM पद मिला तो क्‍या BJP के साथ जाएगी शिवसेना? राउत ने बताया प्लान

    Sun Jun 13 , 2021
    मुंबई. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिले हैं तब से ही अफवाहों का बाजार गरम है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के एक बयान ने उन अफवाहों को और हवा दे दी, जिसमें कहा जा रहा था कि महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की राजनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved