• img-fluid

    Diesel Car का है इंतजार तो ये 5 गाड़ियां लगाएंगी बेड़ा बार, धड़ाधड़ होंगी लॉन्च!

  • February 18, 2024

    नई दिल्ली: भारत में डीजल कारों का अपना दौर रहा है. हाल के सालों में डीजल कारों की पॉपुलैरिटी थोड़ी घटी है. मगर आज भी कई लोग हैं जिनका दिल डीजल गाड़ियों के लिए धड़कता है. अगर आप भी एक नई डीजल कार खरीदना चाहते हैं तो इस साल बड़ा सरप्राइज मिल सकता हैं. 2024 में कई कार कंपनियां नई डीजल कारें लॉन्च करेंगी. Mahindra Thar 5 Door और Tata Curvv जैसी SUVs का लंबे से इंतजार किया जा सकता है.

    माना जा रहा है कि इन्हें डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इस साल कई डीजल कारें लॉन्च होनी हैं. इसके लिए फेस्टिव सीजन शानदार मौका हो सकता है. त्योहारी सीजन में कार कंपनियों को अच्छी सेल मिलती है. ग्राहक भी नए धनतेरस और दीवाली के दौरान नई कार खरीदना पसंद करते हैं. आइए उन 5 डीजल कारों पर नजर डालते हैं जो जल्द लॉन्च हो सकती हैं.


    लॉन्च होंगी ये 5 डीजल कारें

    1. Tata Curvv: टाटा कर्व एक ऐसी कार है जिसकी काफी समय से चर्चा चल रही है. इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 और भारत मोबिलिटी शो में दिखाया जा चुका है. कर्व का फ्यूल बेस्ड वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डीजल इंजन भी शामिल होगा. हालांकि, कंपनी पहले टाटा कर्व ईवी लॉन्च कर सकती है.
    2. Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा थार को 5 दरवाजों के साथ पेश किया जाना है. महिंद्रा इस साल 5 डोर थार को लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है. 5 डोर थार 4X4 ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी.
    3. Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. नई एसयूवी में कई फीचर्स को अपडेट किया जाएगा. इसमें नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और डीजल इंजन शामिल है.
    4. Kia Carnival: किआ कार्निवल का हाइब्रिड वर्जन इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया है. भारत में कार्निवल का नया मॉडल 2.2 टर्बो डीजल इंजन के साथ 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल रहेगा.
    5. Hyundai Alcazar Facelift: हुंडई क्रेटा के बाद कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. अपकमिंग एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और ट्विन-स्क्रीन लेआउट मिलने की उम्मीद है. यह कार 1.5 टर्बो-डीजल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ लॉन्च हो सकती है.

    Share:

    भोली सी सूरत, आंखों में… शाहरुख खान के मुरीद हुए जॉन सीना, गाने लगे उनका ये गाना

    Sun Feb 18 , 2024
    मुंबई: शाहरुख खान के चाहने वालों की कमी नहीं है. देश से लेकर विदेश तक लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. उनका स्टारडम कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा आपको इससे ही लग जाएगा कि WWE स्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी शाहरुख खान का गाना सुनते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved