img-fluid

Valentine Day डेट के लिए यदि आप टिंडर का उपयोग कर रहे है तो हो जाएं सतर्क

February 08, 2022

नोएडा। वैलेंटाइन वीक (valentines week) की शुरुआत हो चुकी है। इन दिनों डेटिंग एप टिंडर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। खासकर वैलेंटाइन वीक के दौरान इस एप पर युवक युवतियां अपने लिए डेट की तलाश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच नोएडा पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि टिंडर (tinder) पर एक गैंग सक्रिय है जो टिंडर के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता और फिर उनके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो महिलाएं हैं और एक युवक। इनके पास से पुलिस को नींद की गोलियां, लाखों की कीमत के सोने चांदी के गहने, क्रेडिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं। इन लोगों ने नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद (Noida, Delhi, Haryana and Ghaziabad) के युवक युवतियों को अपना निशाना बना रखा था। ये हाईप्रोफाइल युवक युवतियों (high profile young girls) को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उनको लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी शिकायतें मिल रही थीं, आख़िरकार पुलिस ने इनको पकड़ लिया।


जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने बताया कि टिंडर पर आकर्षक प्रोफाइल (attractive profile) बना कर गिरफ्तार की गई युवतियां एप पर पहले से मौजूद लोगों को फंसाती थीं। इसके बाद वे उन्हें पहले से निर्धारित अपने एक ठिकाने पर बुलाती थीं। यहां पर शराब या किसी अन्य पेय में नींद की गोलियां मिला कर पीड़ित को दी जाती थीं। इसके बाद आरोपी को लूट कर ये लोग फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार ये गिरोह नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अन्य शहरों में सक्रिय था और लगातार वारदातें कर रहा था।

आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी विनोद, गाजियाबाद निवासी पूजा शर्मा (Pooja Sharma) और पश्चिम बंगाल निवासी पूनम महतो (Poonam Mahato) के तौर पर हुई है। पुलिस ने जब इनके ठिकानों पर छापा मारा तो लाखों रुपयों का सामान बरामद किया गया। पुलिस को इनके पास से सोने की अंगूठी, चेन, सिक्का, चांदी का ग्लास और सिक्का, वायरलेस स्पीकर, आधार कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 10 क्रेडिट कार्ड, 4 मोबाइल, 60 नींद की गोलियां और एक पुड़िया में पिसा हुआ पाउडर व 4 हजार रुपये नकद बरामद कर हिरासत में लिए है।

Share:

विदिशा में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

Tue Feb 8 , 2022
विदिशा। तलैया मोहल्ला (Talaiya Mohalla) में रहने वाले एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी (Execute) लगा ली। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तलैया मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय तृप्ति रघुवंशी पत्नी धर्मेन्द्र रघुवंशी ने अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved