• img-fluid

    नहीं कर पा रहे WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड तो जाने यह तरीका

  • November 01, 2020


    साधारण कॉल की अपेक्षा इन दिनों WhatsApp कॉल को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें ऑडियो और वीडियों दोनों तरह की कॉल की जा सकती है। लेकिन कई बार आपको यदि वाट्सएप से ऑडियो कॉल आती है या आप लगाते है तो कोई जरूरी बात होती है तो आपकों उसे कागज पर नोट करना पड़ती है, यदि वह भी नहीं होती है तो आपकों परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आप कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाते है। लेकिन इस तरह से आप वाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड (Record) कर बात को सेव कर सकते है।

    जानिएं WhatsApp call करने का तरीका

    आईफोन कॉल रिकॉर्ड – यदि आप आईफोन (Iphone) यूज करते हैं और WhatsApp calls रिकॉर्ड करना चहते हैं तो आपको अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से एमएसी (MaC) से कनेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपको अपने आईफोन पर ट्रस्ट दीज कम्प्यूटर (Trust this computer) करके दिखेगा। इस पर आपको क्लिक करना है। इसमें आपको रिकॉर्ड बटन के नीचे की तरफ इशारा करते हुए एरो का निशान दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और आईफोन को चुनना हैं।

    एंड्रॉयड फोन पर वाट्सएप कॉल रिकॉर्ड – यदि आप एंड्रॉयड (Android) फोन के यूजर हैं तो सबसे पहले आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं और इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल करें, जिससे आप बात करना चहते हैं। यदि इस दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

    Share:

    खून की कमी को दूर करने के लिए इन हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं

    Sun Nov 1 , 2020
    सर्द मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों की बहार आ जाती है। सरसो का साग, मेथी, पालक, बथवा आदि सभी तरह के साग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। सर्द मौसम की शुरूआत होते ही ये सभी साग आसानी से उपलब्ध होने लगते है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। सभी साग फाइबर, विटामिन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved