नई दिल्ली (New Delhi)। आज के दौर में स्मार्टफोन (smart fone.) के जरिए ढेरों काम आसानी (many tasks easily) से हो जाते हैं. इसके लिए बेहद जरूरी है कि फोन में इंटरनेट (Internet) तेजी से चलता रहे. लेकिन, काफी लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है कि उनके फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो (internet speed slow) हो जाती है. ऐसे में लोगों को लगता है कि उनके पास वैलिड प्लान (valid plan) है और वे ठीक-ठाक नेटवर्क एरिया में बैठे हैं फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे फोन की इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जाएगी।
रिस्टार्ट करें फोन
फोन में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका है, फोन को रिस्टार्ट करना. फोन को रिस्टार्ट करने से सारे प्रोग्राम रिफ्रेश हो जाते हैं और नेटवर्क कनेक्शन में आ रही छोटी-मोटी दिक्कतें वैसे ही दूर हो जाती है और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।
ऐप्स के ऑटो अपडेट को करें ऑफ
ऐप अपडेट की वजह से इंटरनेट की स्पीड पर काफी असर होता है. क्योंकि, ऐप्स बैकग्राउंड में ऑटोमैटिकली अपडेट होते रहते हैं. ऐसे में काफी स्पीड उन्हें अपडेट करने में चली जाती है और आपके मौजूदा काम में आपको स्पीड कम लगती है।
एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल
अगर आप जल्दबाजी में हों और फोन को रिस्टार्ट करने जितना समय नहीं है. तो केवल एयरप्लेन मोड को ऑफ करके कुछ सेकेंड्स के लिए छोड़ दें और वापस से इसे ऑन कर लें. इससे आपका नेटवर्क कनेक्शन रिसेट हो जाएगा और इससे मुमकिन है आपकी दिक्कत भी दूर हो जाएगी।
सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं. उनमें से एक दिक्कत इंटरनेट स्पीड की भी हो सकती है. क्योंकि, फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट में कई तरह के इंप्रूवमेंट जारी किए जाते हैं. इसलिए ये चेक कर लें कि आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेटेड है या नहीं।
नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट
ऊपर बताए गए तरीकों से अगर आपकी दिक्कत दूर न हो. तो एक बार नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर लें. हालांकि, ध्यान रखें कि ऐसा करने पर आपके सेव किए गए WiFi पासवर्ड और पेयर्ड ब्लूटूथ डिवाइस डिलीट हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved