नई दिल्ली। बढ़ता वजन सबसे बड़ी परेशानी है, वेट बढ़ने से बॉडी कई तरह की बीमारियों की गिरफ्त में आसानी से आ जाती है। बढ़ता वजन उच्च रक्तचाप हृदय रोग, महिलाओं में बांझपन, टाइप 2 डायबिटीज, स्ट्रॉक और अस्थमा जैसी बीमारियों का शिकार बना सकता है। जब भी वजन कम करने या फिर वजन को मेनटेन करने की बात आती है तो सबसे पहले हमारा ध्यान डाइट को कंट्रोल करने पर जाता है। लेकिन आप जानते हैं कि डाइट कंट्रोल करने से भी मोटापा कम नहीं होता बल्कि डाइट में ऐसे फूड को शामिल करने से मोटापा कम होता हैं।
वजन कम(Weight loss ) करना आसान नहीं है, लेकिन अगर सही तरीके से योजना बनाकर उस पर काम किया जाए तो उतना भी मुश्किल नहीं है. कितनी भी एक्सरसाइज (excercise) कर लें, जिम में वर्कआउट कर खूब पसीना बहाते हैं, लेकिन अगर खाना-पीना सही नहीं किया तो सब व्यर्थ है. इसलिए यहां जानिए वजन कम करने के लिए आहार (Diet) में क्या लें, क्या नहीं.
वजन कम करने के लिए क्या खाएं
-अगर पेट कम करना है तो कम कार्बोहाइड्रेट(Carbohydrate) वाला ही आहार लें. सफेद चावल, बिस्किट और गेंहू के आटे की रोटी जैसे साधारण कार्बोहाइड्रेट में ज्यादा शक्कर होती है, जो कि नुकसानदायक हो सकती है. जटिल कार्बोहाइड्रेट बाजरा रोटी, ओट्स या ब्राउन राइस का सेवन फायदेमंद करना चाहिए.
-मोटापा(obesity) कम करने का एक और तरीका है विटामिन, नट्स, फल और पत्तेदार सब्जियां खाएं. विटामिन C जैसे- नींबू, अमरूद, संतरा और पपीते का सेवन उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो कि वजन कम करना चाहते हैं क्यूंकि यह फैट बर्न करता है.
-सरसों का तेल, राइसब्रान तेल, जैतून का तेल, तिल तेल, मूंगफली तेल आदि भोजन के लिए इस्तेमाल करें, लेकिन ट्रांस फैट से बचें.
-रात को सोने से पहले ग्रीन टी पीने से आप अपने लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही रात को खाना खाने के बाद चेरी जरूर खाएं. इसे खाने से वजन कम करने में मदद मिलेगी.
-वजन घटाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा. इसे सुबह नाश्ते से पहले और सोने से पहले लिया जा सकता है.
-शहद लें, क्योंकि इसमें मौजूद आवश्यक हार्मोन भूख को दबाने और वजन घटाने में सहायता के लिए जाने जाते हैं.
-शरीर में पानी की कमी से मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ता है, जिससे शरीर फैट बर्न नहीं कर पाता है, लेकिन ज्यादा पानी पीने से भूख भी कंट्रोल में रहती है और वजन भी नहीं बढ़ता है.
-काली मिर्च भोजन के थर्मोजेनिक प्रभाव को बढ़ाने में मदद करती है, जो आपके शरीर के कैलोरी को जलाती है.
वजन कम करने के लिए क्या न खाएं
यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको खाने में किन खाद्य पदार्थो का सेवन नहीं करना है, क्योंकि अक्सर लोग वजन कम करने की डाइट में ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर उन्हें क्या खाना चाहिए लेकिन इस बात पर उनका ध्यान नहीं जाता है कि उन्हें क्या नहीं खाना चाहिए. अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो हम आपको आज ऐसे कुछ खाद्य पदार्थो के बारे में बताएंगे जिनका सेवन आपको बिलकुल नहीं करना है.
शुगर वाले ड्रिंक्स अवॉइड करें
इसमें बहुत अधिक स्वीटनर्स होते हैं, जो कि आपका वजन बढ़ा देते हैं और अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो इनका प्रयोग बिलकुल ना करें.
बाहर का खाना न खाएं
बाजारों के खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें क्योंकि एक दिन का बाहर का खाना आपके पूरे टारगेट को गड़बड़ा सकता है.
दही का अधिक सेवन न करें
लोग वजन घटाने के लिए दही का सेवन ज्यादा करते हैं, लेकिन ज्यादा सेवन घटते वजन में बाधा बन सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved