• img-fluid

    फैटी लिवर की समस्‍या से हैं परेशान तो इन दो चीजों का करें सेवन, मिलेगी राहत

  • November 28, 2021

    नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम में शुरू हो चुका है, इस मौसम में सेहत का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। आमतौर पर हम सब जानते हैं कि लिवर (liver) शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो मेटाबॉलिज्म को ठीक कर ऊर्जा का संचयन करता है और शरीर से विषैले पदार्थों (toxic substances) को बाहर निकालने का काम करता है। शरीर में लिवर दूसरा सबसे बड़ा अंग होता है। लिवर खून को फिल्टर करने के साथ ही एनर्जी स्टोर भी करता है।

    आपको पता होना चाहिए कि लिवर हमारे शरीर के सबसे आवश्यक अंगों में से एक है। यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। लेकिन हमारी कुछ आदतें लिवर को इतना क्षतिग्रस्त कर देती हैं कि उसे अच्छा कर पाना नामुमक़िन हो जाता है। यूं तो लिवर के पास हमेशा ही फैट जमा रहता है, लेकिन जब इसके सेल में बहुत अधिक फैट जमा हो जाता है। इस स्थिति को फैटी लिवर कहा जाता है।

    इस स्थिति में लिवर में सूजन आने लगती है और वह सिकुड़ना शुरू हो जाते हैं। लिवर के खराब होने पर हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, एल्कोहॉलिक, नॉन एल्कोहॉलिक लिवर डिसीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। हालांकि, घरेलू उपायों के जरिए फैटी लिवर की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

    फैटी लिवर (fatty liver) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लौकी, हल्दी, धनिया, नींबू, गिलोय और काला नमक (Black Salt) जैसी चीजों की जरूरत होती है। हालांकि, इस दौरान 7 दिनों तक जंक फूड का पूरी तरह से परहेज करना होगा। इसके साथ ही सलाद का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना होगा।



    आंवले और चुकंदर का जूस:
    फैटी लिवर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चुकंदर, आंवला और सेंधा नमक(Amla and Rock Salt) मिलाकर जूस का सेवन करना चाहिए। इस जूस को पीने से लिवर से सूजन कम होने लगती है। इसके अलावा गाजर के जूस का सेवन करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    लौकी का जूस:
    सबसे पहले लौकी (Bottle gourd) को छील लें, फिर उसमें धनिया मिला लें। लौकी और धनिये को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। ग्राइंड करने के बाद इस जूस में एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच काला नमक, 1 नींबू और करीब 30 ml गिलोय का जूसा मिलाकर पिएं। नियमित तौर पर इस ड्रिंक का सेवन करें। यह ड्रिंक आपके लिवर को डिटॉक्स कर सारे विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करती है। साथ ही फैटी लिवर की समस्या को भी खत्म करने में मदद करती है।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल यया परेंशानी हो तो विशेषज्ञ का परामर्श जरूर लें।

    Share:

    राज्यसभा में सोमवार को बांध सुरक्षा विधेयक होगा पेश

    Sun Nov 28 , 2021
    नई दिल्ली । सरकार ने सूचीबद्ध किया है, “बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 (Dam Safety Bill) विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा (Rajya Sabha) में सोमवार (Monday) को पेश किया जाएगा (To be introduced) । विधेयक निर्दिष्ट बांध की निगरानी, निरीक्षण, संचालन और रखरखाव प्रदान करने के लिए और उनके सुरक्षित कामकाज को सुनिश्चित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved