• img-fluid

    सर्दियों में पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं तो इन टिप्‍स की मदद से मिलेगी राहत

  • October 12, 2024

    नई दिल्‍ली। सर्दियों (winter) में महिलाओं के लिए मासिक धर्म यानी पीरियड्स (Periods Pain Winter) बहुत परेशानी भरा हो सकता है। ठंड के मौसम में पीरियड्स पेन (Periods Pain) काफी बढ़ जाता है। कभी-कभी यह दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इस कारण महिलाओं को पेन किलर्स (Pain Killers) तक खाने पड़ते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि लंबे वक्त तक पीरियड्स पेन के लिए पेन किलर(pain killer) खाना सेहत के लिए लाभकारी बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में क्या किया जाए? आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों में मासिक धर्म के दौरान खुद का बेहतर ध्यान रख सकते हैं। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप पीरियड्स (Periods Pain in Winter Remedy) के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं-

    शरीर को दें गर्माहट
    ठंड के दिनों में मासिक धर्म के दौरान कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पेट के निचले हिस्से जैसे टांगों और पीठ को गर्माहट दें। इसके लिए आप हॉट वॉटर बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनकर रहे। कोशिश करें कि कुछ देर धूप में भी जाकर बैठे। यह आपके शरीर को प्राकृतिक रूप से गर्म रखने में मदद करेगा।

    गर्म चीजों का करें सेवन
    सर्दी के दिनों में हेल्दी और गर्माहट देने वाली चीजों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। आप चाहें को गुड़ और गोंद की बनी चीजों का सेवन कर सकते हैं। यह हेल्दी के साथ-साथ शरीर को अंदर से गर्म करने में भी मदद करता है। इसके साथ ही आर काढ़े और चाय कॉफी का भी सेवन करें। इससे पीरियड्स पेन में आपको आराम मिलेगा।


    खुद को रखें हाइड्रेटेड (Hydrated)
    सर्दी के दिनों में लोग पानी का सेवन बहुत कम कर देते हैं। कोशिश करें कि कम से कम मासिक धर्म के दौरान 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीएं। यह शरीर को हाइड्रेट (hydrate) रख पीरियड्स पेन (Periods Pain) को भी कम करने में मदद करता है।

    चलते फिरते रहें
    कई महिलाएं पीरियड्स के दौरान पूरे दिन बिस्तर पर बैठी रहती हैं। इस कारण मसल्स में अकड़न पैदा होती है जिससे पीरियड्स पेन और बढ़ता है। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा चलें। इस दर्द में कमी आएगी।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

    Share:

    क्‍यों बढ़ता है blood pressure, घबराए नहीं, ऐसे करें कंट्रोल

    Sat Oct 12 , 2024
    अगर आप हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके अच्‍छी हो सकती है। सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा कि हाई बीपी (high bp) है क्या, हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) यानी कि उच्च रक्तचाप, आपका हृदय धमनियों के माध्यम से पूरे शरीर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved