• img-fluid

    बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आजमाए ये आसान उपाय, जल्‍द मिलेगी राहत

  • November 07, 2024

    मोटापा (obesity) की समस्या आज विश्व में सभी जगह पर देखने को मिल रही है। जिसका पेट बाहर निकला हुआ है या मोटापा का शिकार बना हुआ है उसे कही तरह की शारीरिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है। और इस तरह का शरीर देखने में भी अच्छा नहीं लगता है। वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप डाइट (diet) में क्या लेते हैं। वहीं क्या आपको पता है कि आपके किचन में कई ऐसे मसालें होते हैं जो आपको घर में रहते हुए वजन कम करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपचारों (home remedies) से बेहद आसानी से वजन को कम कर पाएंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

    नींबू और शहद-
    नींबू और शहद (lemon and honey) रसोई में पाए जाने वाली दो आम चीजें हैं। इसका इसतेमाल करने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू डालें और उसके ऊपर से 2 चम्मच शहद मिक्स करें। इसे खाली पेट रोजाना पिएं। बता दें कि शहद औषधीय गुणों (medicinal properties) से भरपूर माना जाता है, और नींबू पाचन तंत्र को डिटॉक्स करने में मदद करता है। ये दोनों ही शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को हटाने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो इसका असर आपको कुछ ही हफ्तों में दिखाई देना शुरू हो जाएगा।

    मेथी, अजवाइन और जीरा-
    मेथी के बीज(Fenugreek seeds), अजवाइन और काला जीरा सभी मसालों को एक साथ भूनकर इसका पाउडर बना लें और इस पाउडर को हर दिन एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं। मेथी के बीज फैट कम करने और शरीर के मेटाबोलिज्म को तेज करते हैं। वहीं अजवाइन (Celery) भी वजन घटाने में मदद करती है। वहीं काला पेट के चारों और जमा हुए फैट को कम करता है और इसके साथ वजन घटाने में सहायता करता है।इसलिए अगर आप अपना वजन कम (lose weight) करना चाहते हैं तो आप इसका रोजाना सेवन कर सकते हैं।



    कच्चा लहसुन-
    कच्चे लहसुन को चबाएं। ऐसा करने के बाद अपने दांतों को अच्छी तरह साफ करें। इसके लिए आप रोजाना सुबह लहसुन की दो कली को चबाएं। ऐसा करने से आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलेगी।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Nov 7 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.26, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved