नई दिल्ली। काले दाग धब्बे(dark spots) आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। फिर चाहें ये चेहरे पर हों या फिर पैरों पर। चेहरे पर काले दाग-धब्बों का इलाज करने के लिए कई क्रीम, सीरम जैसी चीजें हैं, लेकिन पैरों पर पिग्मेंटेशन (pigmentation) के बारे में कम ही लोग बात करते है। यहां बताया गया है कि आप सामान्य चीजों का इस्तेमाल करके कैसे पैरों को बेदाग बना सकते हैं।
पैर के काले धब्बों को हटाने का तरीका (pairon ke dark spots kaise hataye)
1) शक्कर से बनाए स्क्रब-
ब्यूटी को निखारने के लिए कई समय से शक्कर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। पैरों के काले धब्बों को हटाने के लिए शक्कर और जैतून के तेल को अच्छे से मिक्स करें। दोनों को अच्छी तरह मिला लें। एक बार हो जाने के बाद, इसे अपने पैरों पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। फिर पैरों को पानी से धो लें।
3) नींबू का रस-
नींबू (Lemon) विटामिन सी से भरपूर होता है। नींबू के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट स्किन डैमेज और समय से पहले एजिंग को कम करने में मदद करते हैं। पैरों पर इसे लगाने के लिए एक ताजे नींबू का रस लें। फिर कॉटन बॉल या ईयरबड का इस्तेमाल करके इसे पैरों पर लगाएं।
4) खीरे का करें यूज– सबसे अधिक हाइड्रेटिंग चीजों में से एक, खीरा आपकी स्किन और हेल्थ के लिए
फायदेमंद हो सकता है। जब काले धब्बों की बात आती है, तो यह फायदेमंद हो सकता है। इसकी इस्तेमाल करने के लिए खीरे को छीलें और कद्दूकस करके पेस्ट बना लें। इसमें गुलाब जल भी मिला लें। पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं और फिर सामान्य पानी से धो लें।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त दी गई सूचना विभिन्न स्रोतों द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है, हम इनकी पुष्टि व जांच का दावा नही करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved