• img-fluid

    अगर कमर दर्द से हैं परेशान, तो आजमाए ये घरेलू नुस्‍खा, तुरंत मिलेगी राहत

  • April 25, 2022

    नई दिल्‍ली. बिजी लाइफस्टाइल और लगातार लैपटॉप, कंप्यूटर (computer) के सामने बैठ कर काम करने की वजह से ज्यादातर लोगों को कमर दर्द (back ache) की समस्या होने लगी हैं। इस समस्या से न केवल बुजुर्ग बल्कि कम उम्र के लोग भी परेशान हैं। ऐसे में दर्द की वजह से कोई काम भी करने को मन नहीं करता। जबकि कई बार कमर में दर्द इतना बढ़ जाता है कि उठने बैठने में भी परेशानी होने लगती है।

    अगर आप भी कमर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं और काम करने में भी दिक्कत होती है तो ऐसे में पेनकिलर के बजाए आप एक घरेलू नुस्खा (home recipe) अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ये घरेलू नुस्खा दालचीनी का है। आप दालचीनी (cinnamon) का सेवन करके नैचुरल तरीके से अपने कमर दर्द की समस्या को कम कर सकते हैं। इसके सेवन से आपको जल्द ही राहत भी मिलेगी। तो आइए जानते हैं।

    कमर दर्द की समस्या में कारगर है दालचीनी
    दालचीनी सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसमें फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक जैसे कई तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें सिनेमैल्डिहाइड और सिनेमिक एसिड जैसे एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो शरीर के डैमेज सेल्स को ठीक करने में सहायक होते हैं और अर्थराइटिस, जोड़ों और कमर दर्द से भी राहत दिलाते हैं।


    अगर शहद की बात करें आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। साथ ही इसमें प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जोकि सेहत के लिए फायदेमंद है।

    यूं करें दालचीनी का सेवन
    कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए दो ग्राम दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच शहद मिला दें। फिर इसको खा जाएं। दिन में कम से कम 2 बार ऐसा जरूर करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर नजर आने लगेगा।

    अगर आप चाहें तो दालचीनी से हेल्दी ड्रिंक भी बान सकते हैं। इसके लिए एक पैन में एक कप पानी डाल दें। उसके बाद इसमें थोड़ा सा दालचीनी पाउडर डालकर धीमी आंच पर उबालें। अब इसे कप में छानकर एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें। इसका सेवन आप सुबह और रात को सोने से पहले करें।

    Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

    Share:

    Hrithik Roshan ने साझा किया 'वेधा' का नया लुक

    Mon Apr 25 , 2022
    ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Hrithik Roshan and Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म से दोनों अभिनेताओं का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। वहीं अब ऋतिक ने फिल्म से अपना नया लुक शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved