• img-fluid

    कान दर्द की समस्‍या से हैं परेंशान तो आजमाए ये टिप्‍स, तुरंत मिलेगा आराम

    February 06, 2021

    वर्तमान समय में कई प्रकार की स्‍मस्‍याएं हैं जिसमें कान में दर्द (Ear Pain) होना एक सामान्य सी बात है। लेकिन सर्दी के मौसम (Winter Season) में कान में दर्द की समस्‍या ज्यादा देखने को मिलती है। इसका कारण ये है कि घर के बाहर ठंड में निकलने पर अगर आपके कान खुले हैं तो ईयर कैनल (Ear Canal) में मौजूद नसों में ठंडी हवा की वजह से खून का संचार (Blood Circulation) कम हो जाता है जिस कारण दर्द महसूस होने लगता है। इसके अलावा कई बार सामान्य सर्दी-जुकाम (Common Cold) होने पर भी मरीज को कान में दर्द की दिक्कत होने लगती है। साथ ही कान में गंदगी या किसी तरह का संक्रमण (Infection) होने पर भी कान में दर्द हो सकता है।

    कान केे दर्द को ऐसे करें दूर
    दोस्‍तों दांत के दर्द की ही तरह हो तो कान दर्द ( Ear Pain) भी बेहद तेज होता है जिससे मरीज परेशान हो जाता है। ऐसे में ओटीसी दवा या एंटीबायोटिक्स (Antibiotic) का इस्तेमाल करने की बजाए हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय और घरेलू नुस्खों (Home Remedies) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर बिना किसी साइड इफेक्ट (Side Effect) का आपका कान दर्द छूमंतर हो जाएगा।

    कान में दर्द को दूर करने के उपाय
    गर्म या ठंडी सिंकाई-
    बहुत से लोग कान में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आईस पैक या फिर हीटिंग पैड का भी इस्तेमाल करते हैं। इस नुस्खे को बच्चों और वयस्क दोनों के लिए सेफ माना जाता है। आप चाहें तो एक बार ठंडे से सिंकाई (Cold Compress) करें और एक बार गर्म से (Warm Compress)। इसके बाद जिससे ज्यादा आराम मिल रहा हो उसका इस्तेमाल करें।



    लहसुन और तेल-
    लहसुन (Garlic) में एंटीबायोटिक और दर्द दर करने की क्षमता होती है इसलिए कान के दर्द को दूर करन में मदद कर सकता है लहसुन। इसके लिए आपको लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से कूचकर तिल के तेल (Sesame Oil) या जैतून के तेल में डालें और कुछ मिनट तक पकाएं। तेल को छान लें और हल्के गुनगुने तेल की कुछ बूंदें कान में डालें।

    ऑलिव ऑयल-
    वैसे तो इस बात के कोई वैज्ञानिक सबूत मौजूद नहीं हैं कि कान में Olive Oil डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है। लेकिन ऑलिव ऑयल को हल्का सा गर्म करके उसकी कुछ बूंदों को कान में डालने से यह काफी हद तक दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि बच्चों में ये नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें।

    प्यास का रस-
    लहसुन की ही तरह प्याज (Onion) भी कान के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। प्याज को अच्छी तरह से घिसें और जब करीब 1 चम्मच रस हो जाए तो उसे हल्का सा गर्म करके उसकी 2 से 3 बूंद को कान में डालें। ऐसा करने से कान में दर्द में आराम मिलेगा।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    कोविड-19: देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19 प्रतिशत

    Sat Feb 6 , 2021
    नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामले अब डेढ़ लाख से नीचे आ गये हैं वहीं एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से कम रही। इस बीच देश में अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved