img-fluid

कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कम बजट में कर सकते हैं इन खूबसूरत जगहों की सैर

March 07, 2022

नई दिल्ली। मिडिल-क्लास फैमिली (middle-class family) के लिए एक ट्रिप प्लान (trip plan) करना मतलब पूरे साल की बचत एक साथ उस ट्रिप में लगा देना. लेकिन जरूरी नहीं कि घूमने के लिए आपको अपनी सैलरी का मोटा हिस्सा (part of salary) इस्तेमाल करना पड़े. भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह (Many such beautiful places in India) हैं जहां घूमने जाने के लिए आपके बजट पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा. इस बार अपनी ट्रिप प्लान करने से पहले एक बार जरूर जान लें इन टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में…


मैकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश
ट्रैकिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. मैकलोडगंज में आपको तिब्बती कल्चर एक्सप्लोर करने को मिलेगा. ये हिल स्टेशन काफी बजट फ्रेंडली है.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश अपने मठों के लिए फेमस है. कम बजट में घूमने के लिए अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी एक अच्छी जगह है. बता दें कि यहां की खूबसूरती आपके दिल में एक अलग जगह बना लेगी और आप यहां लाइफ टाइम मेमोरीज बना सकते हैं. 5,000 रुपए से कम में आप यहां अपनी ट्रिप का मजा ले सकते हैं।

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश
गर्मियों में सभी लोगों का घूमने का स्पॉट ज्यादातर पहाड़ों में होता है. आपको बता दें कि पचमढ़ी हिल स्टेशन की ट्रिप पांच हजार रुपए के अंदर की जा सकती है. यहां घूमने के लिए झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल समेत कई जगह हैं. आपको यहां सिर्फ 1,200 रुपए में जिप्सी रेंट पर मिल जाएगी।

लैंसडाउन, उत्तराखंड
उत्तराखंड टूरिज्म के लिए पहले से ही सबके दिलों पर राज करता है. लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आपको आसानी से 700-800 रुपये में अच्छे होटल में रूम मिल जाएगा।

कसोल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां आपको शहर के शोर-गुल से दूर कुछ सुकून के पल जीने का मौका देगी. हिमाचल का कसोल एडवेंचरस लोगों के लिए परफेक्ट जगह है. कम बजट में आप यहां हर चीज का लुत्फ उठा सकते हैं. 500 रुपए में आपको होटल में कमरा भी मिल जाएगा।

Share:

दो अमेरिकी स्पेस इंजीनियर महीनों से रूस के एक कैप्सूल में हैं बंद, बाहर की कोई खबर नहीं

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहे इस युद्ध से हो रही तबाही का मंजर साफ देखा जा रहा है. रूस-यूक्रेन से लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, लोगों को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. एक तरफ तबाही से लोग भाग रहे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved