• img-fluid

    हेयर फॉल की समस्‍या से नहीं छूट रहा पीछा, तो आजमाए ये आसान उपाय, मिलेगी राहत

  • February 20, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। हर किसी को कभी ना कभी हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है. बाल झड़ने के कई कारण होते हैं जैसे आपकी डाइट, स्ट्रेस (diet, stress) आदि. लेकिन कुछ लोगों को इस समस्या का काफी ज्यादा सामना करना पड़ता है और धीरे-धीरे उनकी यह दिक्कत गंजेपन में बदलने लगती है. गंजेपन (baldness) की समस्या से छुटकारा (getting rid) पाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिससे आपका हेयरफॉल कम हो और साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़े. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

    मसाज-
    स्कैल्प में मसाज करने से ब्लड का फ्लो बढ़ता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी अच्छे हेयर ऑयल (hair oil) की मदद से बालों में हल्के हाथों से मसाज करें.


    नारियल का तेल-
    नारियल का तेल (coconut oil) स्कैल्प के माइक्रोबायोटा में सुधार करता है, जिससे बालों के रोम छिद्रों और स्कैल्प को मजबूती मिलती है. नारियल के तेल में महत्वपूर्ण फैटी एसिड होते हैं जो बालों के शाफ्ट में प्रवेश करते हैं और हेयर फॉल को रोकते हैं. हफ्ते में कम से कम दो बार, अपने स्कैल्प पर नारियल के तेल की मालिश करें और इसे नहाने से पहले कुछ घंटों या रात भर के लिए लगा रहने दें.

    आंलवा-
    आंवला में जरूरी फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो बालों के रोम छिद्रों को मजबूत करने का काम करते हैं और इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है.

    अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल)-
    अरंडी का तेल बालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता. इसमें प्रोटीन, विटामिन ई और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं. अरंडी का तेल दुनिया का सबसे गाढ़ा तेल है इसलिए इसे सीधे बालों में नहीं लगाया जा सकता. अरंडी को तेल को हमेशा ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए.

    प्याज का रस-
    प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ में इजाफा होता है. एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद साबित होता है. इस बीमारी के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों से बाल झड़ने लगते हैं. प्याज के रस को शैंपू करने से 15 मिनट पहले बालों में लगाना चाहिए.

    नींबू-
    नींबू बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और इससे बाल भी तेजी से बढ़ते हैं. नींबू को सीधे बालों में नहीं लगाया जाता है ऐसे में इसे आप किसी तेल के साथ मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं.

    अंडे का मास्क-
    अंडे का मास्क आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अंडे में 70 फीसदी केराटिन प्रोटीन होता है जो डैमेज और ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है. 2 अंडे में 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर मिक्स करें और बाल धोने से 30 मिनट पहले ये मास्क बालों पर अप्लाई करें.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    संपत्ति विवाद में भाइयों ने बड़े भाई की कर दी हत्या! पत्नियों ने भी दिया साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Mon Feb 20 , 2023
    मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को दो भाइयों को अपने ही बड़े भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों छोटे भाइयों पर आरोप है कि संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े में अपने बड़े भाई को जोर से धक्का दे दिया जबकि दोनों जानते थे कि उसे दिल की बीमारी है। तीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved