• img-fluid

    नाग पंचमी पर अगर पहली बार करने जा रहे हैं नाग देवता की पूजा तो जान लें सही विधि

  • August 19, 2023

    डेस्क: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में नाग देवता (serpent god) को भगवान शिव (Lord Shiva) के गले का हार माना जाता है जो हमेशा उनके गले में लिपटा रहता है. भगवान शिव से जुड़ाव होने के कारण नाग देवता की पूजा का पर्व भी हर साल श्रावण मास (shravan month) में ही मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल नागपंचमी का पर्व 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने पर व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उसे पूरे साल सर्पदंश समेत जीवन से जुड़े तमाम प्रकार के भय से मुक्ति मिल जाती है. आइए नाग देवता की पूजा करने की सरल एवं संपूर्ण विधि जानते हैं.


    कैसे करें नाग देवता की पूजा

    • नाग पंचमी के दिन व्यक्ति को प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर किसी नाग देवता के मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए जाना चाहिए। यदि आप किसी कारणवश ऐसा न कर पाएं तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर आटे से नाग देवता की आकृति या फिर काले स्केच से उनका दीवार पर चित्र बना कर पूजा कर सकते हैं.
    • नाग पूजा करने से पहले अपने पास पूजन सामग्री के साथ एक तांबे के लोटे जल और एक स्टील के या चांदी के लोटे में दूध लेकर रख लें. इसके बाद अपने हाथ में थोड़ा सा अक्षत और जल लेकर नाग देवता का ध्यान करें और उनसे जुड़े व्रत और पूजन को विधि-विधिान से करने का संकल्प लें.
    • इसके बाद नाग देवता को पहले जल फिर दूध और फिर एक बार जल से स्नान कराएं. इसके बाद नाग देवता की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प आदि को चढ़ाते हुए नाग देवता का मंत्र जपें या फिर नाग स्तोत्र का पाठ करें.
    • नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा में यदि संभव हो तो चांदी के नाग-नागिन के जोड़े भगवान शिव को चढ़ाएं और उसे किसी बहते हुए जल में प्रवाहित करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंंडली के कालसर्प समेत सभी दोष दूर होते हैं.

    नाग पूजा का धार्मिक महत्व
    हिंदू धर्म में सर्प की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व है. शेषनाग के रूप में जहां सर्प देवता पूरी पृथ्वी को अपने सिर पर टिकाए रखते हुए हर समय भगवान विष्णु के छत्र के रूप में बने रहते हैं तो वहीं भगवान शिव के गले का हार बनकर उनके गले में अटके हलाहल विष को नीचे नहीं गिरने देते हैं. कुल मिलाकर नाग देवता न सिर्फ पृथ्वी बल्कि उस पर रहने वालों की रक्षा करते हुए सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. यही कारण है कि नागपंचमी के पावन पर्व पर नाग देवता का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार नाग देवता की पूजा करने पर घर और परिवार को सर्पदंश का भय नहीं रह जाता है और पूरे साल नाग देवता आपके परिवार की रक्षा करते हैं.

    Share:

    पति सचिन को लगाया तिलक, जानें सीमा हैदर ने कैसे मनाया तीज का त्योहार

    Sat Aug 19 , 2023
    नई दिल्ली: आज देशभर में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार (Festival) धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, इस त्योहार को पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी मनाया. पारंपरिक परिधान (traditional wear) में सीमा हैदर बेहद खूबसूरत लग रही थी. उसने तीज का त्योहार मना अपने पति सचिन (Sachin) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved