मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan son Aryan Khan) मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (Cruise Ship Drugs Party) करने के आरोप में कस्टडी में है. उनसे पूछताछ जारी है. बीते दिनों भारत(India) में युवाओं में ड्रग्स लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार और एजेंसियां लगातार ऐसे ड्रग कार्टेल (drug cartels) को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो युवाओं में नशे (drug addiction among youth) का जहर दे रहे हैं. ड्रग्स (Drugs)को लेकर कानून तो सख्त है, लेकिन इसको ठीक से लागू किया जाना भारत (India)में बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको दुनिया के कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं और आरोप साबित होने पर सजा भी बेहद कड़ी है.
मलेशिया (Malaysia) में ड्रग्स बेचने वालों को मौत की सजा सुनाई जाती है. अगर किसी के पास ड्रग्स मिलता है, तो उस पर जुर्माना लगने के साथ ही जेल हो सकती है या फिर निर्वासित किया जा सकता है. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी मलेशिया सख्त सजा देता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved