• img-fluid

    शनि की साढ़े साती और ढैय्या से आप भी चाहते हैं बचना तो जरूर करें ये खास उपाय

    December 04, 2022

    नई दिल्‍ली। शनिदेव (Shani Dev) को कर्मफलदाता कहा जाता है. सूर्यपुत्र शनिदेव की स्थिति जिनकी कुंडली में अच्छी होती है उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. लेकिन शनि के प्रकोप से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती (Shadhe Sati) और ढैय्या चल रही होती है उनके जीवन में नौकरी-व्यापार और स्वास्थ्य (job-business and health) से जुड़ी परेशानियां लगी रहती है. ज्योतिष (Astrology) में शनि देव को प्रसन्न करने और शनि के प्रकोप से बचने के कई उपायों के बारे में भी बताया गया है.

    ज्योतिष के अनुसार शनि देव को सप्तधान (Sapta Dhanya ) यानी सात प्रकार के अनाज बहुत प्रिय हैं. इसमें सात तरह के अनाज जैसे गेहूं, जौ, चावल, तिल, कंगनी, उड़द और मूंग शामिल होते हैं. ऐसे जातक जिनकी कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या होती है, उन्हें शनि देव को सप्तधान जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे शनि देव की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती.

    सप्तधान उपाय- शनिवार के दिन एक किलो सप्तधान के साथ आधा किलो तिल, आधा किलो काले चने, कुछ लोगे की कील और सरसों तेल को मिलाकर एक नीले कपड़े में बांध लें और इसे किसी शनि मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा से सारे कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं.


    शनि देव को क्यों प्रिय है सप्तधान
    इससे संबंधित एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार, शनि देव एक बार चिंता में थे. उन्हें चिंता में देख नारद मुनि ने उनसे इसका कारण पूछा. शनि देव बोले की कर्मों के अनुसार उन्हें सात ऋषियों के साथ न्याय करना होगा. लेकिन इसके लिए पहले सात ऋषियों की परीक्षा लेनी होगी. नारद मुनि के सुझाव से शनि देव ब्राह्मण का भेष धारण कर सप्त ऋषियों यानी सात ऋषियों के पास पहुंचे. उन्होंने ऋषियों संग स्वयं अपनी यानी शनिदेव की बुराई की. लेकिन सभी सप्त ऋषियों ने कहा कि, शनि देव तो कर्मों के फलदाता है और इस तरह से फल देना ही न्यायोचित है.

    सप्त ऋषियों से अपने प्रति ऐसी बातें सुनकर शनि देव प्रसन्न हुए और अपने वास्तविक स्वरूप में आ गए. तब सप्त ऋषियों ने एक-एक अनाज से शनि देव की पूजा की. इससे शनि देव प्रसन्न हुए. शनि देव ने कहा जो व्यक्ति सप्त धान से मेरी पूजा करेगा, उसे मेरा प्रकोप नहीं झेलना पड़ेगा. इसलिए शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से बचने के लिए सप्तधान चढ़ाने का विधान है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    राहुल गांधी के करीबी को लेकर कांग्रेस में छिड़ी जंग, गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच अब पोस्‍टर वार

    Sun Dec 4 , 2022
    जयपुर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) आज राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश करने वाली है। कांग्रेस (Congress) भले ही इस बात का दावा करे कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved