मोहाली। कही आप भी तो नहीं अपनी गाड़ी की चाबी को कार में ही भूल जाते हैं? यदि हां तो आपको सतर्क होने की ज़रूरत है. हाल ही मैं पंजाब के मोहाली में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है, जहां एक व्यक्ति ने चाबी गाड़ी में लगी हुई छोड़ दी.उसी दौरान चोर आए उस गाड़ी को लेकर चलते बने , सबसे ज़्यादा आश्चर्य की बात तो ये है कि जब चोर गाड़ी ले जा रहे थे तो शख्स की पत्नी भी उसी में बैठी थी।
डेरा बस्सी (मोहाली) इलाके में ये मामला सामने आया है.करि गयी शिकायत के मुताबिक, दो चोरों ने गाड़ी को चुरा लिया, लेकिन जब पता लगा कि उसमें महिला भी बैठी है तो उसे पांच किमी. दूर जाकर गाड़ी से बहार छोड़ दिया और फिर गाड़ी ले गए ।
पुलिस के अनुसार , ये गाड़ी चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर खड़ी थी. तभी वहां दो शख्स आए, एक ने गाड़ी चालू की और दूसरे ने महिला का मुंह बंद किया. महिला को कुछ दूरी के बाद ही गाड़ी से फेंक दिया गया. जिसके बाद महिला ने अपने पति को फोन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,ये शख्स स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने गया हुआ था जब ये घटना हुई और ऐसे में वो बाहर गाड़ी में चाबी लगी हुई छोड़ गया था. अब इसके बाद पुलिस की ओर से अब कार को ढूंढने की कोशिश की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज भी देखीं जा रही है. हालांकि, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया है की इससे पहले भी इस क्षेत्र में बदमाशों द्वारा छीना-झपटी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved