ठाणे। ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 1 (Thane Crime Branch Unit 1) ने टीम ने पाचपाखडी इलाके में एक घर में छापेमारी (raid) कर सेक्स रैकेट (sex racket) का किया पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से दो एक्ट्रेस समेत पांच लोगों को गिरफ्तार (Five people including two actresses arrested) किया है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में काम नहीं मिला(Did not get work in lockdown) तो वेश्यावृत्ति का धंधा (prostitution) शुरू कर दिया.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-1 टीम को मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की टीम ने छापेमारी कर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों अभिनेत्रियों के पास लॉकडाउन में काम नहीं था. ऐसें में इनके पास पैसों का संकट खड़ा हो गया और उन्होंने इस पेशे को अपना लिया.
बाताया जा रहा है कि दोनों अभिनेत्रियां मुंबई में एक बड़े सेक्स रैकेट एजेंट के संपर्क में थीं. लेकिन वेश्यावृत्ति के लिए उन्होंने ठाणे शहर को चुना क्योंकि उन्हें यहां पुलिस से उतना डर नहीं था. लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एक रात की कीमत दलालों ने ग्राहकों से लाखों रुपये मांगी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved