पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है. उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर ‘हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे.’
खड़गे ने कहा, ‘हम सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है, 2024 में एक होकर लड़ना है. राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया. मैंने और राहुल गांधी ने यह सोचा कि सभी नेताओं से बात करेंगे और उसी के अनुसार कदम उठाएंगे… उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया, ‘आप सभी मिलकर कांग्रेस को जिताइये, मिलजुलकर काम करिये. छोटे-मोटे मतभेदों को भूल जाइये, देश और संविधान को बचाने के लिए लड़िये.’
राहुल गांधी ने भी यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा, “हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है. इसलिए हम बिहार आए हैं. कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है.” उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मदद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद भी दिया.
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा भारत को तोड़ने, हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है. आप जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता. नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved