img-fluid

पूर्वोत्तर पर अगर नजर डाली तो…, मोहम्मद यूनुस के बयान पर भारतीय एक्सपर्ट ने दी खुलेआम चेतावनी

  • April 01, 2025

    डेस्क: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के भारत के बारे में खतरनाक इरादे उनके बीजिंग दौरे से साफ हो गए हैं. चीनी दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में यूनुस की नफरत भारत के प्रति खुलकर सामने आई. उन्होंने पूर्वोत्तर के सात भारतीय राज्यों को लैंड लॉक्ड (जमीन से घिरा हुआ) बताया और इस आधार पर बांग्लादेश को इस क्षेत्र का हिंदमहासागर का एकमात्र संरक्षक घोषित कर दिया. उनकी ये टिप्पणियां विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाली हैं और भारत के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं.

    वीना सीकरी जो भारत की पूर्व उच्चायुक्त रह चुकी हैं, ने मोहम्मद यूनुस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत भारत का अहम हिस्सा है और यूनुस को ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. एएनआई से बात करते हुए, सीकरी ने कहा कि यूनुस का बयान बहुत चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि यूनुस जानते हैं कि पूर्वोत्तर भारत का हिस्सा है और भारत और बांग्लादेश के बीच पूर्वोत्तर भारत से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच को लेकर बहुत करीबी चर्चा हो चुकी है और इस पर औपचारिक समझौते भी हो चुके हैं.

    पूर्व राजदूत ने बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह पूर्वोत्तर भारत को कनेक्टिविटी अधिकार देने में रुचि नहीं रखता है तो वह बदले में नदी तट के अधिकार की उम्मीद नहीं कर सकता. बांग्लादेश को यह स्पष्ट पता होना चाहिए और उन्हें इस बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. उन्होंने भारत से इस बयान की निंदा करने की मांग की.


    रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने यूनुस के बयान को चिंताजनक बताते हुए कहा कि बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान मिलकर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अहम सिलीगुड़ी कॉरिडोर के जरिए भारत को दबाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत को चाहिए कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है, जिससे बांग्लादेश की समुद्री पहुंच कट जाएगी. साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के समय भारत की चूक की ओर भी ध्यान दिलाया.

    प्रफुल बख्शी ने कहा, “हमने बांग्लादेश बनाया, लेकिन जब हमने बांग्लादेश बनाया, तो नक्शे से संबंधित कोई लाभ नहीं लिया. ” उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान हाल ही में चिकन नेक (जो कि सिलीगुड़ी कॉरिडोर है) और भारत को दबाने और फायदा उठाने के बारे में बात कर रहे हैं. बांग्लादेश यह कह रहा है कि चीन को मदद करनी चाहिए और सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर निर्भर सात लैंड लॉक्ड भारतीय राज्यों में प्रवेश करना चाहिए.

    प्रफुल बख्शी ने कहा, “यूनुस पूर्वोत्तर के सात राज्यों में समस्या पैदा करने के लिए चीन को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें यह नहीं पता कि हम बांग्लादेश के विपरीत दिशा में भी ऐसा ही कर सकते हैं. हम समुद्र को काटकर उनका गला घोंट सकते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार इस स्थिति से अवगत है और पहले से ही कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, “भारत सरकार मीडिया में शोर मचाकर इस बारे में चर्चा नहीं करेगी, सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है. यूनुस को भी पता है कि भारत क्या करने जा रहा है,” हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं बताया.

    Share:

    भारत से दुबई तक चलेगी अंडरवाटर ट्रेन, 1 हजार किमी प्रति घंटे होगी स्पीड; जानें कब से कर पाएंगे सफर

    Tue Apr 1 , 2025
    मुंबई: आपने हवाई यात्रा का अनुभव लिया होगा, लेकिन अब सोचिए समुद्र के नीचे ट्रेन से सफर करना कैसा रहेगा? ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये सच होने जा रहा है. भारत और दुबई के बीच प्रस्तावित अंडरवॉटर ट्रेन का सफर सचमुच रोमांचक होने वाला है. इस ट्रेन की स्पीड 600 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved