क्यों न हो हमें गर्व कि हम इंदौरवासी हैं… जिस शहर में संस्कार हो… सम्मान हो, सदाशयता हो, सामूहिकता हो, विश्वास हो, विकास हो, विन्यास हो और सबसे बड़ी बात कि तरक्की की जिद और स्वस्थ स्पर्धा हो वो शहर विकास का शिखर कैसे नहीं पाएगा…हम अपनी रेखाएं खुद खींचना जानते हैं…हर अच्छाई को अपनाते हैं…बुराइयों को नकारते हैं… दिन-रात मेहनत कर अपना ही जीवन नहीं संवारते हैं, बल्कि सर्वाधिक राजस्व देकर पूरे प्रदेश को संभालते हैं… हम कर्म के साथ धर्म को भी निभाते हंै… शहर में हर दिन धार्मिक सत्संग… सामाजिकता की पहल… संस्कारों की समझ… संस्कृति का सफर… क्या नहीं है हमारे पास… इंदौरियत का यह लहजा पूरे देश को भाता है… जैसे ही कोई विकास का संदेश आता है पूरा शहर उसे हासिल करने में जुट जाता है…हम स्वच्छता में अव्वल आते हैं और एक साल नहीं हर साल पूरे देश से आगे निकलकर दिखाते हैं, क्योंकि हम अच्छे प्रयासों की कद्र करना जानते हैं…पूरी शिद्दत से सहभागिता निभाते हैं…जहां ऐसे शहरी पाए जाते हैं वहां सरकार भी मोहित हो जाती है…आगे बढक़र मौके दिलाती है…तरक्की की हर पौध इंदौर से ही शुरू की जाती है…शिवराज इंदौर को अपने सपनों का शहर बनाते हैं…जो हम सपने में नहीं सोचें वो विकास शहर में लाए जाते हैं…सुपर कॉरिडोर जैसी व्यावसायिक संरचना, आईटी की दो बड़ी कंपनियां, शिक्षा के लिए आईआईएम और आईआईटी जैसे संस्थान…इलाज के लिए देशभर के अस्पताल…आवागमन के लिए बसों की कतार और अब तो मेट्रो के लिए तेजी से चलता काम… क्या नहीं है इस शहर में, जो देश के किसी भी शहर से हम मुकाबला नहीं कर पाएं और पूरे देश के लिए मुकाबिल नहीं कहला पाएं…इसी गौरव के साथ आज शहर गौरव दिवस मनाएगा…शिवराज की सोच का यह गौरव दिन हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराएगा…जब भी हम शिथिल होंगे… आराम करने की सोचेंगे, तब यह हमें उठने-बढऩे और चलते रहने की याद दिलाएगा…इस शहर के विकास में उन अधिकारियों की कर्मठता, लगनशीलता और समर्पण नहीं भुलाया जाएगा, जिन्होंने संसाधन जुटाए, साधन उपलब्ध कराए…इस शहर की तासीर को समझकर लोगों का हौसला बढ़ाया और इंदौर को गर्व के काबिल बनाया…यह सफर कभी खत्म नहीं होगा…इंदौर पूरे देश का ऐसा महानगर बनेगा, जो ऐसे विकास की संरचना लिखेगा जहां तरक्की केवल भौतिक नहीं होगी, संस्कारित और आध्यात्मिक भी होगी…इस शहर में कर्म की ही नहीं, धर्म और संस्कार की गंगा भी बहेगी…इंदौर के गौरव की मिसाल पूरे देश में गूंजेगी…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved