• img-fluid

    इस साल ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनते हैं तो फिर US में कभी ही नहीं हो पाएगा चुनाव : एलन मस्क

  • September 30, 2024

    वाशिंगटन । अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) ने अमेरिकी चुनाव (American elections) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस साल ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनते हैं तो फिर अमेरिका (America) में कभी चुनाव ही नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहाकि ट्रंप को चुनकर ही देश में लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform) पर एक पोस्ट के जवाब में मस्क ने यह बात लिखी। उन्होंने लिखा है कि कुछ अमेरिकियों को लगता है कि अगर ट्रंप नहीं चुने जाते हैं तो यह आखिरी चुनाव होगा। डेमोक्रेसी (Democracy) के लिए खतरा है और उसे बचाने का आखिरी उपाय ट्रंप हैं।


    इससे पहले स्पेसएक्स के सीईओ ने जो बाइडेन सरकार पर आरोप लगाया कि वह अवैध प्रवासियों को देश का नागरिक बना रही है। ताकि उनके वोटों के दम पर चुनाव में अधिक मार्जिन से जीत हासिल कर सके। मस्क ने लिखा कि अगर हर साल 20 में से एक भी अवैध प्रवासी अमेरिका नागरिक बनता है तो चार साल में 20 लाख नए वोट तैयार हो जाएंगे। स्विंग स्टेट्स में वोटिंग मार्जिन 20 हजार से भी कम का है। इसका मतलब यह होगा कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी को सफलता मिलती है तो और अधिक स्विंग स्टेट्स रह ही नहीं जाएंगे।

    मस्क ने आगे कहाकि बाइडेन प्रशासन शरणार्थियों को स्विंग स्टेट्स में शरण दे रही है। उन्हें पेन्सिलवेनिया, ओहियो, विस्कोन्सिन और एरिजोन में पनाह दी जा रही है। इससे आने वाले समय में अमेरिका में डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी और एक पार्टी वाला देश बनकर रह जाएगा। मस्क ने यह भी कहाकि कई साल पहले 1986 में कैलिफोर्निया में ऐसा हो चुका है। एक बार जब पूरा देश एक पार्टी द्वारा नियंत्रित हो जाता है, तो बचने का कोई रास्त नहीं होता। अमेरिका में हर जगह सैन फ्रांसिस्को के दुःस्वप्न जैसा हाल होगा।

    बता दें कि एलन मस्क अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट कर रहे हैं। इस साल जुलाई में पेन्सिलवेनिया में एक रैली के दौरान हुई फायरिंग में ट्रंप के बाल-बाल बच जाने के बाद मस्क खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं। तब उन्होंने कहा था कि वह मस्क का खुला समर्थन करते हैं और उनके तेजी से ठीक होने की उम्मीद करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सीक्रेट सर्विस के प्रमुख और लीडर ऑफ सिक्योरिटी डिटेल का इस्तीफा भी मांगा था।

    Share:

    भोपाल रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी की मां-बहन के तार मानव तस्करी से जुड़े!

    Mon Sep 30 , 2024
    भोपाल। भोपाल के शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad Bhopal) स्थित एक मल्टी में रहने वाली पांच साल की मासूम को अपने घर में खींचकर ले जाने और उसके बाद उसके साथ दरिंदगी कर गला दबाकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसे 30 सितंबर को रिमांड पूरी होने पर भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved