नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) से जुड़ी यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास भी हाथ से लिखा हुआ पुराना ड्राइलिंग लाइसेंस है तो उसे ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास दो दिन का समय बचा है। परिवहन विभाग (Transport Department) ने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए दो दिन का समय बचा है। अब आपके पास इसे ऑनलाइन रजिस्टर (Online Registration) करने और डिजिटल नया DL कार्ड बनवाने का आखिरी मौका है।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि बैकलॉग एंट्री के जरिये पुराने हाथों से लिखे ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल बनाने की सुविधा कल 12 मार्च तक ही मिलेगी। भारत सरकार के सारथी वेब पोर्टल पर कल तक आप अप्लाई कर सते हैं। इसके बाद बैकलॉग में जाकर एंट्री नहीं हो पाएगी। भारत सरकार (Indian government) के निर्देशों के बाद ड्राइविंग लाइसेंसधारक जिन्हे डीएल के तौर पर बुकलेट मिली है या हाथों से पेन के जरिये लिखा डीएल मिला है वह सभी ऑनलाइन डिजिटल किये जाएंगे। आपको 12 मार्च की शाम 4 बजे तक सभी राज्यों के जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (District Transport Offices) के मूल लाइसेंस के साथ ऑनलाइन एंट्री करानी होगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सभी RTO को आदेश जारी कर दिये हैं।
हाथों से लिखकर बनाए डीएल के भीगने, फटने या खराब होने का डर हमेशा बना रहता है। अब ये डीएल सरकार (DL Sarkar) चलन से हटाना चाहती है। इसकी जगह चिप वाले कार्ड हैं जिसमें खराब होने का खतरा लगभग नहीं के बराबर है। साथ ही लाइसेंस चेकिंग के दौरान नकली डीएल होने का खतरा भी नहीं होगा। परिवहन विभाग के अनुसार बैकलॉक एंट्री सारथी पोर्टल (www.parivahan.gov.in) के जरिये 12 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे में 12 मार्च के बाद हैंड रिटीन डीएल की एंट्री नहीं की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस, जिनका डीएल बुकलेट या हाथ से लिखा हुआ जारी हुआ है, वे सब अब ऑनलाइन किए जाएंगे।
हस्त लिखित डीएल को रखने में झंझट होती है। इसके भीगने, फटने या खराब होने का डर बना रहता है। चिप वाला डीएल इसके मुकाबले ज्यादा ईजी टू कैरी रहता है। साथ ही चेकिंग के दौरान इस तरह के डीएल पर शक भी रहता है। आॉनलाइन होने के बाद डीएल की पूरी जानकारी सारथी वेबपोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved