• img-fluid

    अगर ऐसा हुआ…तो वर्ल्‍डकप के फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-पाक, समझे पूरा समीकरण

  • November 04, 2022

    नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर इस जीत के बाद अब आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल (India and Pakistan final) खेलते हुए नजर आएं.

    भारत के टॉप पर रहने की संभावना
    टीम इंडिया (team india) को आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. इस मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम के आठ अंक हो जाएंगे और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत-जिम्बाब्वे का मुकाबला धुलता भी है तो भी भारत सात अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को मात देना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए.


    नीदरलैंड के जीतने पर बनेगी बात!
    नीदरलैंड (Netherlands) की टीम अगर मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका के पांच अंक ही रह जाएंगे. हां यदि बारिश के चलते नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका का मैच धुलता है तो भी पाकिस्तान बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के भले ही 6-6 अंक होंगे, लेकिन अफ्रीकी टीम की तुलना में पाकिस्तान ने एक मुकबला ज्यादा जीता होगा. आईसीसी के मुताबिक दो टीमों के बीच समान अंक रहने पर पहले जीत की संख्या पर विचार किया जाएगा. यदि टीमों ने बराबर जीत हासिल की हुई है तो ही नेट-रनरेट का मामला बनेगा.

    दोनों देशों के बीच होगा महामुकाबला!
    यदि सबकुछ बताए गए समीकरण के मुताबिक सही बैठे तो भारत और पाकिस्तान की टीम क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 के रूप में ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है, वहीं टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया से संभावित होगा. अगर भारत और पाकिस्तान की टीम अपना-अपना सेमीफाइनल का मैच जीत जाती हैं तो फिर 13 नवंबर को महामुकाबले की बारी आ जाएगी.

    2007 के फाइनल में भिड़े थे भारत-PAK
    अबतक भारत और पाकिस्तान सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में जोहानिसबर्ग में खेले गए उस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. गंभीर के अलावा रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में नाबाद 30 रनों की अहम पारी खेली.

    जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अपने छह विकेट 77 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन एक बार फिर मिस्बाह उल हक (43 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हो गए थे. मिस्बाह की शानदार बैटिंग के चलते पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर छह रन बनाने थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों लपकवाकर भारत को यादगार जीत दिला दी थी.

    Share:

    ढाई फीट के अजीम ने ग्रेजुएट बुशरा से किया निकाह, जोड़े को देखने लगा लोगों का तांता

    Fri Nov 4 , 2022
    शामली । हापुड़ (Hapur) की बुशरा (bushra) से निकाह (marriage) करने वाले अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) बेहद खुश हैं। अजीम दूसरी कक्षा पास है तो वहीं अजीम की बेगम बुशरा ने बीकॉम (B.Com) कर रखा है। अजीम ने कहा कि जीवनसाथी मिलने से वह खुश हैं। शीघ्र ही वह उमरा करने मक्का शरीफ जाएंगे। शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved