img-fluid

अगर अंगूठी में लगा है ये रत्न तो दूसरी उंगली में भूलकर भी न पहनें इसे, हो सकता है भारी नुकसान

January 07, 2023

डेस्क: ऐसा कई बार होता है लोग अपने भाग्य को अच्छा करने और ग्रहों के दुष प्रभावों से बचने के लिए हांथों में अलग-अलग प्रकार के रत्नों वाली अंगूठियां पहनते हैं. ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति अगर सही रत्न को धारण करें तो उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आति है.

लेकिन, कुछ रत्न ऐसे होते हैं जिन्हें यदि एक साथ पहन लिया जाए तो इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं. यदि आप अपने जीवन में चल रही परेशानियों से पीछा छुड़ानें के लिए गलत रत्न पहन लेते हैं, या दो विपरीत स्वाभाव के रत्नों को धारण करते हैं तो परिणाम बुरे हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं, कि कौन से रत्नों को एक साथ पहनने से जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ता है.

पन्ना के साथ न पहनें ये रत्न
अगर आपने पन्ना धारण कर रखा है तो उस व्यक्ति को भूलकर भी पुखराज, मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए. ज्योतिष अनुसार पन्ना को बुध ग्रह का रत्न माना जाता है. मान्यता है कि इसको पहनने से बुध से जुड़े अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. यदि आप पन्ना के साथ पुखराज, मूंगा और मोती धारण करते हैं तो इससे आपको आर्थिक लाभ होता है, साथ ही मानसिक तनाव भी बढ़ता है.


मोती के साथ न पहनें ये रत्न
जिस भी व्यक्ति ने मोती पहना है उसे भूलकर भी हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम धारण नहीं करना चाहिए. ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि मोती धारण करने से चंद्रमा से जुड़े दुष्प्रभाव कम होते हैं, और जीवन में सुख-सौभाग्य आता है. वहीं, अगर आप मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम पहनते हैं तो इससे आपका मानसिक तनाव बढ़ता है और धन-धान्य का नुकसान भी होता है.

पुखराज के साथ न पहनें ये रत्न
अगर आप ने पुखराज पहन रखा है तो माना जाता है उसके साथ पन्ना और गोमेद भूलकर भी न पहनें. ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि पुखराज गुरु ग्रह का रत्न होता है. जो भी व्यक्ति पुखराज के साथ गलत रत्न पहनता है उसको ज्ञान का अभाव होता है, साथ ही आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं.

Share:

दुर्घटना में गंभीर घायल पंकज के ईलाज के लिए दिए 25 हजार रुपए

Sat Jan 7 , 2023
नागदा। दुर्घटना में घायल युवक की मदद के लिए मोहनश्री फाउंडेशन आगे आया है। फाउंडेशन की तरफ से युवक को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई है। फाउंंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदान वाला नेे बताया इंद्रपुरी निवासी पंकज गेहलोत का दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में पंकज की कमर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved